जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार ने पत्थलगांव विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मजबूत दावेदारी ठोंकी ब्लॉक अध्यक्ष को दीया आवेदन।
जितेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट,
जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार ने सर्वप्रथम श्याम मंदिर कोतबा में पूजा अर्चना के बाद विधानसभा प्रत्याशी हेतु ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन प्रस्तुत किया कोतबा बागबाहर के ब्लॉक अध्यक्ष पूनम पैंकरा को उन्होंने आवेदन दिया तत्पश्चात कांसाबेल के ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता को आवेदन दिया तत्पश्चात पत्थलगांव के ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल को आवेदन देने की तैयारी उनके साथ कार्यकर्ता द्वारा की जा रही है विधानसभा प्रत्याशी की दावेदारी के विषय में जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं मैंने ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन दिया है मेरे ऊपर प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर के नेता विश्वास रखते हैं मुझे टिकट देते हैं तो मैं पूरी मेहनत के साथ जीत कर आऊंगा पत्थलगांव जिला नहीं बनने के कारण उपेक्षित हो जा रहा है मुझे मौका मिलता है तो मेरी प्राथमिकता रहेगी मैं पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए मेरे द्वारा हर संभव कोशिश की जाएगी शिक्षा स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता में रहेगी पत्थलगांव रोड और नाली के कारण यहां की आम जनता परेशान हो रही है उससे छुटकारा दिलाया जाएगा सुकृत सिंह का राजनीतिक सफर 1995 में कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस में शामिल हुए उनके परिवार से बाप दादा सरपंच पहले रह चुके थे उनसे प्रेरणा लेते हुए 2005 में सरपंच का चुनाव लड़ा और सभी वार्ड में भारी मतों के साथ उनकी विजय हुई तब पूरे ब्लॉक में 78 पंचायत हुआ करते थे सरपंच संघ उन्हें अध्यक्ष भी चुना गया पिछले जनपद सदस्य बीडीसी चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें भारी मतों से विजय हासिल हुई और सभी सदस्यों ने मिलकर उन्हें जनपद अध्यक्ष की कुर्सी में विराजमान किया उन्होंने बताया कि जब से राजनीति में आए हैं जितनी बार चुनाव लड़ा है आज तक चुनाव नहीं हारा आवेदन देने में उनके साथ कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील तिग्गा, अहिल्या केरकेट्टा ,मोहन सिदार, पंकज शर्मा, दिलीप सिदार ,हरिहर , पीयर साय खेड़िया, श्यामलाल सिदार भवानी शंकर साहू, नारायण सिदार ,धन सिंह ,मुकेश गुप्ता, धनुर्जय यादव ,मुरली यादव सोनभद्र सिदार, नान साय, राजेश यादव ,आलोक मिंज मुकेश पैंकरा , जनपद उपाध्यक्ष नजीर साय निकुंज,राधेश्याम गुप्ता जय प्रकाश तिर्की, रामनरेश पैंकरा ,साधराम लकड़ा सोनभद्र अनीता खाखा निर्मला तिर्की ,पालिसियां टोप्पो , बिंदिया भगत, ज्योति मिंज ,निता कुर्रे विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार यादव युवा वर्ग में उनकी दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही उनके पीछे तकरीबन 20 जनपद सदस्यों एवं ब्लॉक के आधे से ज्यादा सरपंचों का विश्वास उनके ऊपर बना हुआ है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836