महापौर रामशरण यादव से मिले प्रतिनिधि मंडल : कहा
आगामी एमआईसी बैठक में अनुमोदित होगा तोरवा जवारा भोजली घाट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक विकास मंच के संयोजक भुवन वर्मा एवं सहसंयोजक निलेश मसीह, प्रिय दुबे ,लक्ष्मण चंदानी, दिनेश शर्मा संरक्षक सदस्य डॉ के के सॉव, डॉ एल सी मड्डरिया, डॉ विनोद तिवारी मार्गदर्शन में आज रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर से मुलाकात किए । तोरवा पुल के ऊपरी साइड ऊर्जा पार्क, स्मृति वाटिका के पीछे अरपा नदी के तट को जवारा भोजली, गौरा गौरी गणेश दुर्गा विसर्जन घाट हेतु विकसित करने मांग पर अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करते हुए । आगामी सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले एमआईसी की बैठक में विधिवत प्रस्ताव पारित किया जाएगा ।
उन्होंने कहा शहर की की जन भावनाओं के अनुरूप यह मांग एकदम सही है जरूर पूर्ण होगा । जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान किए । इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल मेयर इन काउंसिल के सदस्यों राजेश शुक्ला ,विजय केसरवानी,श्रीमती संध्या तिवारी ,श्रीमती सुनीता नामदेव , बजरंग बंजारे , पुष्पेंद्र साहू , अजय यादव , मनीष गढ़वाल , भरत कश्यप , आदि सीताराम , परदेसी राज से मिलकर सहमति एवं सहयोग हेतु ज्ञापन दिए ।
विदित हो कि 1 अगस्त से इस मांग पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ।अब तक लगभग 25 सौ लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान कर चुके हैं। वही अंचल के सभी जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों का छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक विकास मंच के इस अभियान को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी मौखिक सहमति प्रदान कर चुके हैं ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836