*स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में एक ही दिन लगभग 50 हजार लोगों ने एक दूसरे की कलाईयों पर बांधे शत प्रतिशत मतदान राखी।
गौरेला पेंड्रा मरवाही, कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को गुरुकुल खेल मैदान पेंड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही विकासखंड एवं अनुविभागीय मुख्यालयों और विभिन्न शासकीय संस्थाओं में एक ही दिन में लगभग 50 हजार लोगों ने एक दूसरे के कलाइयों पर राखी बांधे और अपने मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम राखी तिहार को लक्षित करते हुए राखी के माध्यम से जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया गया। जिला स्तरीय आयोजन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, समूह की महिलाओं, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों ने एक दूसरे की कलाईयों पर शतप्रतिशत मतदान का राखी बांधे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836