[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में लेटरल एन्ट्री प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक और प्रवेश परीक्षा 7 सितंबर को।

 

*एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में लेटरल एन्ट्री प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक और प्रवेश परीक्षा 7 सितंबर को*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 अगस्त 2023/

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया एवं नेवसा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 7 वीं एवं 11 वीं कक्षा में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तक है। आवेदन पत्र प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, नेवसा से प्राप्त कर 28 अगस्त से 4 सितंबर तक प्राप्त एवं वहीं पर जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 7 सितंबर कलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा में निर्धारित की गई है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया में अंग्रेजी माध्यम कक्षा 7 वीं बालिका के लिए 1 सीट और कक्षा 11वीं अंग्रेजी माध्यम के गणित एवं जीव विज्ञान संकाय के बालक के 6 सीट रिक्त है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा में अंग्रेजी माध्यम के 7वीं कक्षा के कन्या की 2 सीट रिक्त है। प्रवेश परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *