[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश मे हो रहे ED की कार्रवाई और कांग्रेसी नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छटपट को लेकर की प्रेस वार्ता ।

प्रदेश मे हो रहे ED की कार्रवाई और कांग्रेसी नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छटपहट को लेकर भ्रस्टाचार के खिलाफ चुनाव में बीजेपी लड़ेगी और चुनाव के आते आते 75 से अधिक अवैध कारोबारियों पर ED का सिकंजा TIGHT होने की संभावना जताई है नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने
छत्तीसगढ मे हो रहे ED की कार्रवाई और कांग्रेसी नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश, बघेल की छटपहट को लेकर भ्रस्टाचार के खिलाफ चुनाव में बीजेपी लड़ेगी और चुनाव के आते आते 75 से अधिक अवैध कारोबारियों पर ED का सिकंजा TIGHT होने की संभावना जताई है नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने।

राजेंद्र जयसवाल,

जांजगीर चाम्पा जिला के बीजेपी कार्यालय मे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश मे हो रहे ED की कार्रवाई और कांग्रेसी नेताओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छटपट को लेकर प्रेस वार्ता की नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि ED का छापा पर नया तथ्य सामने आए है पहले कोयला शराब रेत घोंटाला सामने आया है इस बार नई चीज महादेव एप्प का मामला सामने आया है इसका तार भारत ही नहीं बल्कि दुबई के देश से जुड़ा है अभी सावन का महीन चल रहा है और लोग महादेव की पूजा कर रहे है और कांग्रेस के लोग महादेव के नाम पर ऑन लाइन सट्टा का अवैध कारोबार संचालित कर रहे है प्रदेश की जनता का पैसा को अवैध काम में लगाया जा रहा है भारत सरकार भ्रस्टाचार पर रोक लगाने जुटी है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए अवैध कारोबारियों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया और उन्होंने इस अवैध कारोबार से एकत्र राशि को कहा कहा भेजे है उसकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की उन्होंने कहा घोटालो का किंग मेकर पालिटिकली मास्टर कौन है काँग्रेस कार्यालय से आरोपियों का बचाव किया जा रहा है इस अवैध कारोबार का मुख्यमंत्री द्वारा निंदा भी नहीं की जा रही CM पाक साफ है तो पीड़ा मुख्यमंत्री को क्यों होती है भ्रस्टाचार के खिलाफ चुनाव में बीजेपी लड़ेगी और इसके बाद चुनाव के आते आते 75 से अधिक अवैध कारोबारियों पर इड़ी का सिकंजा TIGHT होने की संभावना जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *