*जिला जैल में तुगलीकी फरमान से बंदी भाईयों की कलाई पर राखी नहीं बांध सकेंगी बहनें*
राजेंद्र जायसवाल का रिपोर्ट
*जांजगीर चांपा* तूगलकी की फरमान से रक्षाबंधन पर्व पर इस साल भी जिला जेल में बंद बंदी भाइयों की कलाई में बहनें सोधे राखी नहीं बांध सकेगी। जबकि आई फ्लू कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है कोरोना जैसे कल में कई जगह अनुमति थी राखी बांधने भाइयों का काफी उत्साह 3 साल बाद आई फ्लू इस बार कलाई सुना रहा जायेगा बहनों के उम्मीदों में फिर पानी फिर गई है
*जिला जेल अधीक्षक तुगलकी फरमान से जेल मुख्यालय* ने आई फ्लू के निर्देशों का हलावा देते हुए जिला जेल में रक्षाबंधन पर्व नहीं मनाने का आदेश जारी किया है।
कोरोना काल के पहले हर साल रक्षाबंधन के पर्व पर बंदी भाइयों के हाथों में बहनें राखी बांधती थी। इसके लिए बहनें रक्षासूत्र के साथ मिठाइयां लेकर जेल परिसर आती थी और भाइयों से मुलाकात कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता था। जेल में बंद कैदी बंदियों के लिए बहने राखी की थाल सजा कर पहुंचती थी। मगर पिछले तीन साल से कोरोना के कारण बंद हुई यह व्यवस्था इस साल भी लागू नहीं हो पाई। विभिन्न अपराध के सिलसिले में बंद बंदियों के हाथों पर इस बार भी कोरोना के बजाए आई फ्लू के कहर के चलते राखी नहीं सजेगी। संक्रमण के चलते जेल में बंद बंदी भाईयों को रक्षाबंधन पर्व पर भी बहनों से मिलने का मौका नहीं मिल सकेगा। ऐसे में जेल में बंद कैदी बंदियों के लिए इस बार का रक्षाबंधन पर्व फीका रहेगा।
बंदियों की कलाई सुनी न रहे इसके लिए जेल प्रबंधन ने बहनों को अपने बंदी भाई के लिए बंद लिफाफों में जाएगी। राखी व मिठाई भेजने की छूट दी है। राखी में छूट नहीं मिलने से इस वर्ष पुनः बंदियों से लेकर उनके स्वजनों में मायूसी है जो बहनें जेल राखी बांधनें आएंगी । उनसे राखी और मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री लेकर बंदियों तक पहुंचाए जाएंगे। कोरोना काल के बाद से पिछले तीन सालों से जेल में रक्षाबंधन मनाने की परंपरा को बंद कर दिया गया है। इस बार बहनों को उम्मीद थी कि तीन साल बाद वे अपने कैदी भाइयों की हाथों में राखी बांध सकेंगी और जेल मुख्यालय- से लगी रोक को हटा दिए जाएंगे।
लेकिन इस साल आई फ्लू संक्रमण के चलते जेल मुख्यालय ने जेल परिसर में रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के जेल में प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश को यथावत रखा है।जिला जेल जांजगीर खोखरा
*रक्षाबंधन पर्व पर बंदियों को उनकी बहने राखी बांधने जेल नहीं आ सकेगी*
जिला मुख्यालय से आई फ्लू के संक्रमण के चलते इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। बहनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए पिछले साल की तरह जेल में राखी भिजवाने की व्यवस्था की गई है। बहनें कैदी भाइयों का पता लिखकर राखी पोस्ट कर सकती है। जेल परिसर आकर राखी, मिठाई और अन्य सामग्री देने पर उसे बंदियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा फोन के माध्यम से बातचीत कराई
*डीडी टॉडर जेल अधीक्षक, जिला जेल खोखरा*