गौरेला पेंड्रा मरवाही: जहां एक और राज्य सरकारें शिक्षा की उन्नति और विकाश के लिए लगातार प्रयासरत है वही दूसरी ओर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी शासन की मंशा में पलीता लगाने में लगे हुए है बता दे की राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में नही लगाना है , शिक्षक अपने मूल संस्था में रहकर कार्य करेंगे ..
लेकिन इसके बावजूद गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्देशों का खुलेआम उल्लघंन किया जा रहा है , जिसमे अब पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन देकर शिक्षक को मूल संस्था में भेजने की मांग की गई है ,दिए गए आवदेन में बताया गया की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुमगा,विकासखंड मरवाही में विज्ञान विषय के शिक्षक मनीष लानझेकर काफी लम्बे समय से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटैच है, जिससे कारण इस स्कूल में बच्चों के शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है वहीं इस स्कूल में आस पास के गांव के लगभग 150-200 छात्र-छात्राएं इस स्कूल में अध्यन करने आते हैं लेकिन विज्ञान विषय का शिक्षक नही होने से यह विषय ग्रामीण क्षेत्र के लिए सबसे कठिन विषय माना जाता है और यह के शिक्षक कार्यालय में लंबे समय से अटैच है जिससे बच्चों के भविष्य को देखते हुए कार्यालय से मुक्त करने कहा गया है।
संयुक्त संचालक बिलासपुर
वही इस पूरे मामले में संयुक्त संचालक बिलासपुर ने कहा की शिक्षको को अटैच नही रखा जाएगा ,अगर ऐसा कोई अटैच में है तो उसको रिलीव किया जाएगा.. शिक्षकों की उपस्थिति कार्यालय में नहीं ली जाएगी… उनके मूल संस्था में उपस्थित होने पर ही उन्हें उपस्थित माना जाएगा.
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836