प्रार्थी कविता से मैट्रिमोनियल साइट shaadi.com में संपर्क के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा खुद को एनआरआई डॉक्टर बताकर भारत आकर अस्पताल खोलने का बहाना बनाया। एयरपोर्ट में फंसने का बहाना बनाकर और भरोसा जीतकर 2086000 रुपए लेकर सभी ऑनलाइन संपर्क तोड़ दिया। रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना बिलासपुर में अपराध क्रमांक 3/2023 धारा 420 भादवि, 43,66(D) सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
*कैसे बचें मैट्रिमोनियल फ्रॉड से*
मैट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जीवाड़े की खबरें तकरीबन पूरे देश से आ रही हैं। हमारा मकसद आपको सतर्क करना है। आप किसी भी साइट्स में प्रोफाइल फाइनल करने के बाद उस शख्स के बारे में छानबीन ज़रूर करें।
किसी भी नए शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से बचें।
अगर कोई रिश्ते के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो आपके कान खड़े हो जाने चाहिए।
आप ये सुनिश्चित करने के बाद ही पैसा दें कि क्या वाकई जो बात उसने बताई है वो सही है?
भिन्न भिन्न शोसल मीडिया से सामने वाले पुरुष या महिला से संपर्क बनाएं।
सामने वाले के बारे में जानने के लिए उसके गांव, शहर, राज्य के अन्य लोगों का संपर्क निकालकर ऑफलाइन भी जानकारी इकठ्ठा करें।
सतर्कता में ही सुरक्षा है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836