*अवैध खनन व परिवहन के मामले मे प्रशासन ने की कार्यवाही*
राजेंद्र जायसवाल,
*अवैध परिवहन एवं उत्खनन करते पाये जाने पर 17 वाहन जप्त*
जांजगीर-चांपा 31 अगस्त 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में राजस्व एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले के पिथमपुर, बिरगहनी, केवा, नवापारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पाये जाने पर 17 वाहनों पर कार्यवाही किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कार्य में संलग्न वाहन जिसमें 01 जेसीबी, 03 नग हाईवा एवं 13 ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्यवाही की गई तथा उक्त वाहनों को माईनिंग इंस्पेक्टर को सुपुर्द किया गया। उक्त वाहन एवं वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलो द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जॉच किया जा रहा हैै।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836