*आम आदमी पार्टी की डॉ उज्वला कराडे का बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क*
आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्वला कराडे आज गुरुवार को बिलासपुर शहर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करते नजर आई । बाजार में जनसंपर्क के दौरान सब्जी विक्रेता एवं सब्जी खरीदने आए बिलासपुर के नागरिकों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना व आने वाले समय में वह बिलासपुर को कैसा देखना चाहते हैं इस पर उन्होंने चर्चा किया,
डॉ उज्वाला कराड़े ने बताया कि उनके लगातार जनसंपर्क अभियान में बहुत से लोग – ग्रहणियां , विद्यार्थी ,व्यापारी एवं अन्य लोग उनसे जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में स्वीकार कर रहे हैं डॉक्टर उज्वला कराडे ने बताया कि इसी कड़ी में वह आज बिलासपुर के बृहस्पति बाजार में जनसंपर्क करने आई है बाजार में आने वाले लोग जो कि अपना घर चालाते हैं उन्होंने अपनी समस्याएं बताई कि इस महंगाई के दौर में घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है गैस पेट्रोल राशन सब्जी इत्यादि की महंगाई से लोग हताश हैं पुरानी राजनीतिक पार्टियों से त्रस्त है
और अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली व पंजाब में किया जा रहे हैं कार्यों एवं हाल ही में अभी छत्तीसगढ़ में दिए गए “अच्छे व निशुल्क शिक्षा-स्वास्थ्य-बिजली-पानी के गारंटीयों” से प्रभावित होकर लोग काफी उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी को एक नए विकल्प के रूप में लोग स्वीकार कर रहे हैं
आपको बता दे कि यह जनसंपर्क अभियान डॉक्टर उज्वला कराडे के द्वारा विगत कई महीनो से लगातार चलाए जा रहा है जिसमें वह बिलासपुर शहर के प्रत्येक घर-घर , दुकान-दुकान, प्रमुख चौक चौराहा एवं बाजारों में जाकर लोगों से मिल रही है और उनसे उनकी परेशानी व समस्याएं जान रही है और शहर के गंभीर मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर शहर के लोगों को जागरुक भी कर रही हैं इससे शहर के काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रभावित होकर उनके साथ जुड़ रहे हैं आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।
लगातार जनसंपर्क अभियान से शहर में आम आदमी पार्टी के डाक्टर उज्वला कराडे की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में दूसरे राजनीतिक पार्टियों के लिए यह काफी गंभीर चिंता का विषय बना गया है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836