शिक्षा व समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए*छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2023*से सम्मानित हुए चंचल सलूजा।
मानव सेवा करना ही अपने आप में एक सम्मान है लेकिन जब इस कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जाता है तो केवल आप ही नहीं बल्कि आपके साथ जुड़े लोग और समाज भी मानव सेवा के लिए प्रेरित होते है.. शिक्षा के क्षेत्र में और बच्चों के लिए मैंने सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई थी और इस सेवा के लिए मुझे आज होटल द एमराल्ड मैं न्यूज़ हब इनसाइड केयर फाउंडेशन के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और कमला मनहर (पूर्व राज्यसभा सांसद) उज्जवला कराडे * के हाथों से *छत्तीसगढ़* *रत्न सम्मान* *2023** सम्मानित किया गया उसके लिए का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं इस सम्मान को मैं अपने परिवार वालों को समर्पित करता हूं जिन्होंने मेरा पूरा साथ दिया।
इस सम्मान से अब मेरी दृढ़ इच्छा शक्ति और भी ज्यादा मजबूत हो गई है मैं चाहता हूं कि आप भी आगे और मेरे साथ मानव सेवा में अपना योगदान रखें ताकि समाज के वह लोग जो कहीं पीछे छूट रहे हैं वह भी मुख्यधारा से जुड़ कर हमारे साथ हमारे समाज और देश को आगे बढ़ाने में हमारी मदद कर सके
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836