News Views: 97
रेंज साइबर थाना बिलासपुर की बड़ी कार्रवाई । रेंज प्रभारी मनोज नायक ने लोगों को जागरूक के लिए संदेश दिया।
आपके लिए यूके से गिफ्ट आया है। ऐसा बोलकर अज्ञात, मोबाइल नंबर धारक आरोपियों द्वारा 182000 की ठगी की सूचना पर रेंज साइबर थाना बिलासपुर में अपराध क्रमांक 4/2023 धारा 420IPC, 66(C), 66(D), 43 IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया।प्रार्थी हिना सीपत के पास वॉट्सएप कॉल आया तथा खुद को DHL कोरियर का कर्मचारी बताते हुए UK से गिफ्ट आया है जो मुंबई के एयरपोर्ट में है जिसे बिलासपुर भेजने का कोरियर चार्ज, महंगा गिफ्ट होने पर कस्टम टैक्स, गाड़ी खराब हो गई है आदि बातें बोलकर ठगी की गई।
*सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के मामलों में किन बातों पर ध्यान दें क्या करें,क्या ना करें।*
🔹सोशल मीडिया पर अनजान मनभावक प्रोफाइल के झांसे में आने से बचें, सोच समझकर ही दोस्ती करें।
🔹सोशल मीडिया पर बने अनजान दोस्तों को घर का पता, बैंक अकाउंट, आदि निजी जानकारी ना दें।
🔹सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए किसी प्राइवेट जगह पर ना जाएं, सार्वजनिक स्थान पर ही मिलें।
🔹सोशल मीडिया पर बना दोस्त यदि गिफ्ट भेज रहा हूं बोले तो तुरंत विश्वाश ना करें, गिफ्ट को प्राप्त करने के लिए कोरियर चार्ज, कस्टम टैक्स आदि किसी भी कारण से पैसे ना दें।
🔹सोशल मीडिया पर बने दोस्त यदि मिलने आ रहे हो तो सबसे पहले उनसे लाइव लोकेशन मांगे, इससे पता चल जाएगा कि ठग कहां हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836