नवागढ़=संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के कार्यकाल की एक और बड़ी उपलब्धि,विधायक के प्रयासों को मिली गति,नांदघाट और दाढ़ी के कॉलेज भवन के लिए 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार के लागत से दोनो जगह भवन निर्माण के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
अमित पाटले की रिपोट,
वित्तीय वर्ष 2023-24 नाबार्ड पोषित योजना अंतर्गत प्रावधानित 17 महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए नवागढ़ ब्लॉक के नांदघाट और बेमेतरा ब्लॉक के दाढ़ी में भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के अथक प्रयासों से मिली स्वीकृति के लिए नांदघाट और दाढ़ी क्षेत्र के लोगो में बहुत ही खुशी और हर्ष व्याप्त है।
इसके अलावा विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के अनुरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम पंचायत संबलपुर और नांदघाट को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी,शासन द्वारा उसके लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है,नगर पंचायत संबलपुर में संबलपुर के अलावा पटनाकांपा और रमपुरा की 3742 की जनसंख्या को शामिल किया गया है,इसके अलावा नगर पंचायत नांदघाट में नांदघाट,सेमरिया,अडार,खपरी ए और तरपोंगी के पंचायत के 7513 की जनसंख्या को जोड़ कर नगर पंचायत की सरहद बनाया गया है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836