कार्यकुशलता एवं डिसिप्लिन के चाणक्य धरम नारायण तिवारी बने निरीक्षक।
पीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट।
कार्यकुशलता एवं पुलिस विभाग की डिसिप्लिन को देखते हुए धर नारायण तिवारी को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.
तिवारी पेंड्रा टीआई के पद पर पदस्थ तो थे ही पर उनका दो सितारा हुआ करता था अब श्री तिवारी को 3 सितारा का भी सौभाग्य मिलेगा.
धरम नारायण तिवारी का 15 अगस्त को राजस्व व पुनर्वास मंत्री व पुलिस अधीक्षक कलेक्टर के समक्ष उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित भी हुए थे. तिवारी युवा टीआई के साथ-साथ बढ़ते अपराधों की रोकथाम युवाओं को सही रास्ते पर चलने की ज्ञान व न्याय के लिए आए लोगों को थाना पेंड्रा में व्यवहार कुशलता का परिचय देना कर्मचारियों को डिसिप्लिन में रखकर कार्य करना इनका विशेष योगदान है. तिवारी न्याय प्रिय कार्य करने में महारत हासिल किए हुए हैं वाह थाना में आए लोगों को सहायता करना उनके दिल की पीड़ा को हर कर उन्हें सही व्यवस्था देना इनका एक बहुत प्रिय कार्य है
ऐसे युवा थानेदारों की क्षेत्र को आवश्यकता है जिससे बढ़ते अपराध को रोका जा सके।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836