[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश कि मांग पर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया हुआ प्रारंभ पुष्प गुच्छ देकर किया कुलपति का किया आभार व्यक्त।।

रंजेश सिंह एनएसयूआई प्रदेश सचिव कि मांग पर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया हुआ प्रारंभ पुष्प गुच्छ देकर किया कुलपति का धन्यवाद।

पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने पर एनएसयूआई ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति को पुष्प गुच्छ भेंट कर एनएसयूआई के रंजेश ने किया धन्यवाद और साथ ही में फैलोशिफ सुविधा छात्रों को जल्द उपलब्ध कराने की फिर से अनुरोध किया , वहीं एनएसयूआई के छात्रों ने अन्य सभी मांगों को जल्द ही छात्रहित में निर्णय लेकर लागू करने का कुलपति से आग्रह किया ।
बता दे की कुछ ही दिन पूर्व में एनएसयूआई प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ कुलपति को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने ज्ञापन सौपा था जिसको कुलपति ने  गंभीरता से लेते हुए अटल बिहारी वाजपाई विश्वविद्यालय कुलपति ने तत्काल पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है,
रंजेश सिंह ने बताया की इससे हजारों छात्र लाभवंतित होंगे साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता के में भी सुधार आयेगे क्योंकि आगे चल कर यही अभ्यर्थी प्रोफेसर बनेंगे जिससे लाखो छात्रों को फायदा मिलेगा बता दे की यूसीजी के गाइडलाइन के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त छात्र छात्राएं धारा 28 के अंतर्गत आते है, और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऐसे शिक्षको की हजारों की संख्या में आवश्यकता भी है,  छः साल से बंद पड़े पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने पर सबसे ज्यादा लाभ बिलासपुर संभाग के छात्रों को पहुंचेगा।
अभी लगातार देखा जा रहा था की धारा28 की तहत शिक्षको का अभाव नजर आ रहा था जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा था पीएचडी भर्ती होने से शिक्षा का स्तर बहुत हद तक सुधरने की संभावना है ।
कुलपति को पुस्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते समय – पुष्पराज साहू, प्रदीप सिंह , करन यादव,अखिलेश साहू,अवनीश पांडे, ओमप्रकाश ,जित्ती नरबद यादव,मानू ठाकुर,उदय सिंह आदि छात्रनेत एवम छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *