*अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दे सरकार – कुवरजीत गायकवाड़*
अमित पाटले की रिपोट,
बेमेतरा* – भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के जिला उपाध्यक्ष बेमेतरा कुवरजीत गायकवाड़ ने कहा जिला सहित प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है लगातार हो रही बारिश से बेमेतरा विधानसभा सहित जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित किसान एवं आम जन के नुकसान का तत्काल सर्वे करवा करके सरकार उन्हें मुआवजा दे। ग्राम भेडनी नर्मदा नदी उफान पर और शिवनाथ नदी उफान पर होने से आसपास के गांव जैसे भेडनी, सावंतपुर, डडजरा, रौद्रा , हडमुडी और इनसे लगे हुए गांवों के किसानों कि सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ में ढुब गई। सरकार को चाहिए कि कलेक्टर एसडीएम के माध्यम से क्षेत्र में जांच कराकर लोगों कि समस्या का तुरंत निराकरण कर मुआवजा दे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836