News Views: 40
– शराब की सीसी,पानी पाउच सहित डिस्पोजल का ढेर।
– शराब की बोतले तोड़ रहें शराबी बच्चे हो रहें चोटिल।
जिसे विद्या का मंदिर कहा जाता है और जहां छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य गढ़ते हैं वही स्कूल परिसर शाम ढलते ही मैखाना में तब्दील हो रहा है शराबियों इसका परियाय सिरगिट्टी के जनपद स्कूल व कन्या शाला हीरानगर परिसर में देखा जा सकता है बाऊंड्रीवाल के अभाव में स्कूल परसिर को ही आसामाजिक तत्व अस्थाई मयखाना बना चुके है। निगम छेत्र सिरगिट्टी बन्नाक चौक स्थित जनपद प्राथमिक स्कूल सहित शासकीय कन्या शाला हीरानगर स्कूल में बाऊंड्रीवाल नहीं होने के कारण शाम होते ही आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है स्कूल परिसर अस्थाई मयखाने में तब्दील हो जाता है। सुबह जब स्कूल खुलता है तो शाला परिसर के साथ मैदान में शराब की बोतले पानी पाऊच व डिस्पोजल बिखरे पड़े रहते हैं और शराब की बोतल को स्कूल में फेंक देते हैं आसामाजिक तत्वों की कारगुजारी से शिक्षक व छात्र बेहद परेशान हैं स्कूल खुलने पर शिक्षक व विद्यार्थी सबसे पहले स्कूल परिसर में फैली गन्दगी को साफ करते हैं। इसके बाद कक्षाएं लगती है यहां पर लम्बे समय से यह समस्या बनी हुई है परन्तु किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं होने के कारण आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया तो किसी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता ।