[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

1857 की क्रांति में शहीद हुए गढ़ मंडला के महाराजा पिता पुत्र शंकर शाह रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस के* *कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के राजनीतिक पार्टी अंग ने जांजगीर-चंपा के पामगढ़,अकलतरा और जांजगीर चांपा के तीनों जिले के विधानसभा पर चुनाव लडने का लिया संकल्प।

सर्व आदिवासी समाज बैठक दिनाक 18/09/2023 को सम्पन्न हुआ।राजेंद्र जयसवाल,
जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक लाटिया स्थित गोंडवाना भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम समाज के मुखियाओं ने देव पूजन कर 1857 की क्रांति में शहीद हुए गढ़ मंडला के महाराजा पिता पुत्र शंकर शाह रघुनाथ शाह जी के बलिदान अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सामाजिक संगोष्ठी आयोजित की छत्तीसगढ में छत्तीसगढ़िया लोगो के हक के लड़ाई लड़ने के लिए योजना बनाई गई साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाई गई की सर्व आदिवासी समाज (छ.ग) प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सुभाष सिंह परते छत्तीसगढ़िया समाज को दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने हमेशा छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है हसदेव जंगल काटने से वहां के आदिवासियों को विस्थापित होना पड़ रहा है चाहे आदिवासी मूलनिवासी का जमीन का मामला हो बस्तर में नक्सलियों के नाम पर मूल निवासियों की हत्या मामला हो और आए दिन लूटपाट नशाखोरी और बाहरी राज्य के आए लोग स्थानीय लोगों को आए दिन मारपीट के मामले में सरकार के द्वारा संरक्षण देने का काम जिसमे सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता ना ही विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा होती है इसलिए छत्तीसगढ़िया समाज को एक होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में 90 के 90 सीट में केवल और केवल मूल निवासी छत्तीसगढ़िया समाज को विधानसभा में भेजना है और जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग बी.एस मरावी सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि हर बार चुनाव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोगों को पीछे कर बाहरी लोगो प्राथमिकता दी जाती है जिससे बाहरी लोगो का राज पाठ मिल जाता है जिससे छत्तीसगढ़िया लोग पीछे होते चले जा रहे है इसलिए सर्व आदिवासी समाज के राजनीतिक पार्टी अंग ने चुनाव लडने का फ़ैसला लिया गया जिसमे मूल छत्तीसगढ़िया लोगों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया
जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एस.एल मरकाम रिटायर तहसीलदार, शोभाराम मरकाम गोंड सभा अध्यक्ष, जय लाल मरकाम समाज प्रमुख, मायारावेन मरावी उपाध्यक्ष युवा प्रभाग, बलराम सिंह जगत उपसचिव युवा प्रभाग, आशीष मरावी अध्यक्ष gsu , रामकुमार जगत, दुवासराम पोर्ते, अनीश राज, श्यामलाल मरकाम, गजपाल सिंह मरावी, सूरज सिंह मरकाम शहर अध्यक्ष बिलासपुर, राजेश सिंह मांझी, एवं अन्य लोक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
1857 की क्रांति में शहीद हुए गढ़ मंडला के महाराजा पिता पुत्र शंकर शाह रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस के* *कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के राजनीतिक पार्टी अंग ने जांजगीर-चंपा के पामगढ़,अकलतरा और जांजगीर चांपा के तीनों जिले के विधानसभा पर चुनाव लडने का फ़ैसला लिया गया*
*जिसके मुख्य अतिथि थे सुभाष सिंह परते जी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *