बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक्सिस बैंक के लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जितेंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट,
रायगढ़
जिले का नाम रोशन कर दिया रायगढ़ के एक्सिक्स बैंक ढिमरापुर चौक से 19/09/23 की सुबह 8:45 पे 9 लोगों का गिरोह एक बड़े लूट को अंजाम दिया, जिसमे बैंक कर्मचारियों को कट्टे और चाकू से डराते हुए एक कमरे में रोक कर लूट किया गया,लूट के समय 7 आरोपी बैंक के अंदर गए।
और 3 मोटर सायकिल के ज़रिए 5 करोड़ 62 लाख के लूट को अंजाम दिए।बाइक से लूट की रकम नई हुंडई क्रेटाJH01FE8641) जिसे चोरी के ही उद्देश्य से 11 अगस्त को खरीदा गया था , उसमें लोड कर रायगढ़ के जिंदल स्थित ट्रक पार्किंग पर खड़ी ट्रक क्रमांक (OD09B3677) में अन्य 2 ड्राइवर सहायकों के साथ लोड कर गाड़ी रवाना कर दी गई ।
रायगढ़ से निकल कर ट्रक और कार धरमजयगढ़ के रास्ते होते हुए रामानुजगंज के सीमा से बिहार ले कर भागने की फिराक में थे , ( सभी आरोपी बिहार के हैं) कार की संख्या का पता चलने पर नाके बंदी करते हुए बलरामपुर की रामानुजगंज पुलिस ने सूझ बूझ और हिम्मत का प्रदर्शन करते हुए पहले 2 आरोपियों को क्रेटा के साथ और कुछ ही देर में 3 आरोपियों को ट्रक के साथ हिरासत में ले लिया बरामद लूट में लगभग 4 करोड़ की राशि और 2 करोड़ 62लाख का सोना/चांदी बताया जा रहा है।जशपुर के लिए एक गौरवशाली बात यह भी है की हमारे जशपुर से गए उप निरीक्षक बंश नारायण शर्मा जी ने इस लूट को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है, और इसकी विवेचना भी उन्ही के द्वारा की जा रही है ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836