छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक ग्राम तरौद  अकलतरा विधानसभा में स्थित गोंडवाना भवन में हुआ सम्पन्न ।

*छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक ग्राम तरौद  अकलतरा विधानसभा में स्थित गोंडवाना भवन में सम्पन्न हुआ*

जिला जांजगीर चांपा – जिला जांजगीर चांपा के विधानसभा अकलतरा क्षेत्र ग्राम पंचायत ग्राम तरौद में सर्व आदिवासी समाज बैठक दिनाक 21/09/2023 को सम्पन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बैठक ग्राम तरौद अकलतरा विधानसभा स्थित गोंडवाना भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम समाज के मुखियाओं के द्वारा देव पूजन कर सामाजिक संगोष्ठी आयोजित की छत्तीसगढ में छत्तीसगढ़िया लोगो के हक के लड़ाई लड़ने के लिए योजना बनाई गई साथ ही आने वाले जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाई गई की सर्व आदिवासी समाज (छ.ग) बी.एस मरावी जिलाध्यक्ष युवा प्रभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़िया समाज को भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टी ने हमेशा छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है

हसदेव से 80 परसेंट पानी जांजगीर चांपा में नहर से सिचित होता है जंगल के काटने जाने से आने वाले समय में पानी के लिए किसानों को संकट उठाना पड़ सकता है चाहे आदिवासी के जमीन को मुखौटा आदिवासियों के नाम पर करके कई तरह तरह से फायदा उठा रहे हैं चाहे धान का बोनस हो चाहे आदिवासी के जमीन का पट्टा हो या व्यवसाय के नाम में पेट्रोल पंप और अन्य कई फायदे हो आए दिन छत्तीसगढ़ में गैर राज्य से आए हुए व्यक्तियों का फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र और वोटर आईडी बनाकर यहां के मूल निवासियों को कई तरह से उत्पीड़न का मामला हो आए दिन चोरी डकैती रेप जैसे मामले हो छत्तीसगढ़िया समाज को एक होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में केवल और केवल मूल निवासी छत्तीसगढ़िया समाज को विधानसभा में भेजना है इसलिए सर्व आदिवासी समाज के राजनीतिक पार्टी अंग ने चुनाव लडने का फ़ैसला लिया गया जिसमे मूल छत्तीसगढ़िया लोगों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया

जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मायारावेन मरावी उपाध्यक्ष , युवा प्रभाग, बलराम जगत सहसचिव युवा प्रभाग,वीरेंद्र मरावी सचिव युवा प्रभाग पामगढ़, देवनारायण मरावी गोंड समाज अध्यक्ष, मोहन सिंह, गजपाल सिंह, शिवकुमार, सूरज कुमार, कार्तिक मरकाम , आशीष सिंह , हेमंत सिंह, भारत सिंह गोंड , दीपेंद्र सिंह , अभय सिंह राज, सुंदर सिंह, पुनीराम मरकाम, सत्रोहन नेताम , दरस सिंह एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

*जिसमें नारा लगा ये दारी गरीब किसान मजदूर के पारी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *