[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अमृत महोत्सव पर आयोजन:नेहरू युवा केंद्र युवा संवाद का आयोजन सोनाचल अकेडमी के तत्वाधान मे संपन्न।

*अमृत महोत्सव पर आयोजन:नेहरू युवा केंद्र युवा संवाद का आयोजन सोनाचल अकेडमी के तत्वाधान मे संपन्न*

*युवा संवाद भारत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर एवं सोनाचल अकेडमी के तत्वाधान मे एकलब्य आवसीय विद्यालय के आटोडोरियम मे आयोजित किया गया जिसमे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका पेण्ड्रा अध्यक्ष राकेश जालान एवं मुख्य वक्ता के तौर पर शशांक सेंडे, शिक्षक विद के रूप मे स्वामी आत्मानंद स्कूल पंडा के प्राचार्य नरेंद्र कुमार तिवारी जी, ब्याखता तीरथ बड़गईया, एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अनिल वर्मा जी, सोनाचल अकेडमी के संचालक जनार्दन श्रीवास, ललित भानू शामिल हुए। *
भारत आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वर्ष और अपने लोगों संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मना रहा है।
अमृत काल के युग में भारत 2047 की एक दृष्टि। इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और उसके स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र देश भर के सभी जिलों में संगठनों के माध्यम से युवा संवाद भारत- 2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं। इसी कड़ी मे जिला गौरेला
पेंड्रा मरवाही सोनाचल एकेडमी के नेतित्व मे आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम मे मुख्य आतीथि राकेश जालान जी ने युवाओ को पंच प्रण की सपथ दिलाये और अपने वक्ताब्य मे युवाओ से 2047 भारत ने उनकी क्या भूमिका है इसको बतलाया, वही मुख्य वक्ता शशांक सेंडे जी ने नेहरू युवा केंद्र की क्या उद्देश्य है इसे युवाओ की बीच रखा, प्रचार्य एन. के तिवारी जी ने युवाओ की अनुसासन की सफलता पर क्या योगदान है इस पर प्रकाश डाला, साथ ही आज के विशिष्ट अतिथि तीरथ बड़गईया जी ने भारत की ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए युवाओ को उनकी सम्मान करने की बात की, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहेे प्राचार्य अनिल वर्मा जी ने विकसित भारत मे युवाओ की क्या भूमिका रहेगी इस पर युवाओ से चर्चा की कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल हुए युवाओं को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र शिक्षक एवं कई युवा साथी उपस्थित थे, कार्यक्रम के समापन के दौरान सोनांचल अकैडमी के संचालक जनार्दन श्रीवास के द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सभी का आभार व्यक्त किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *