*समावेशी विकास के प्रणेता थे दीनदयाल उपाध्याय- कुलपति प्रो. चक्रवाल*
*96 करोड़ की लागत से बनने वाले चार भवनों का हुआ भूमिपूजन*
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 25 सितंबर, 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर 96 करोड़ की लागत से बनने वाले चार भवनों का भूमिपूजन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे भी उपस्थित रहीं।
माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना में उल्लेखनीय विकास हो रहा है। भूमिपूजन के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि सृजन के लिए सकारात्मक विचारधारा की आवश्यकता होती है। सभी के सहयोग एवं समन्वित प्रयासों से विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। इन भवनों के निर्माण से विश्वविद्यालय की अधोसंरचना में अभिवृद्धि होगी।
सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे ने कहा कि अधोसंरचना विकास से पठन-पाठन के स्तर में गुणात्मक परिवर्तन होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थियों को शोध एवं अनुसंधान के लिए वेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता व विभागाध्यक्षों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. आर.के चौबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सूर्य कुमार दादी ने किया।
04 भवनों का हुआ भूमिपूजन-
उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 04 भवनों क्रमश: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, कंप्यूटर साइंस इजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, वनस्पति विज्ञान विभाग 20 करोड़ रुपये, संयुक्त रूप से न्यायालयिक विज्ञान विभाग व मानव विज्ञान तथा जनजातीय विकास विभाग 30 करोड़ रुपये के भवनों की आधारशिला रखी गई।
अगस्त, 2025 में तैयार होंगे भवन-
इन भवनों का निर्माण केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम मेसर्स मेकॉन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। जो अगस्त 2025 तक बनकर पूर्ण हो जाएंगे। यह सभी भवनों भूतल एवं प्रथम तल में होंगे।
फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन
विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह के अवसर पर सायं 4 बजे कॉरपोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत एसईसीएल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कैफेटेरिया भवन के प्रथम तल पर फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे व रिबेका बेन, पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2012 रहीं। आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ. विनोद तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल बिलासपुर एवं श्री जगदीश पटेल, राज्य समन्वयक स्वदेशी जागरण मंच उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी समावेशी विकास के प्रणेता रहे हैं। उन्होंने एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत के माध्यम से अंत्योदय के विकास के विचार को प्रसारित किया। मनुष्य का सहज कर्तव्य है कि दीनदयाल जी के विचारों के आत्मसात करके मानवता के लिए कार्य करे।
डॉ. विनोद तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में भारतीय पुरातन दर्शन एवं चिंतन है। उन्होंने प्रत्येक मानव की चिंता और विकास की बात की।
जगदीश पटेल, राज्य समन्वयक स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि वैश्विक समस्याओं का समाधान एकात्म मानववाद में ही निहित है। युवाओं को रोजगार उन्मुखी एवं स्वावलंबी बनने पर अधिक ध्यान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे ने कहा कि वेलनेस सेंटर के माध्यम से बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य़ उपलब्ध होगा। इससे जीवन में संतुलन एवं कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
मंचस्थ अतिथियों का नन्हें पौधे से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. मनीष श्रीवास्तव, सह-प्राध्यापक, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने दिया। रिबेका बेन, पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2012, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विशन सिंह राठौड़ व प्रो. प्रवीन कुमार मिश्रा ने अपने विचार रखे।
मंचस्थ अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश सिंह धपोला ने तथा धन्यवाद ज्ञापन फिटनेस एंड वेलनेस सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ. शालिनी मेनन ने किया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836