जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बिलासपुर शाखा चांपा में मृत किसान व्यक्ति के नाम से के सी, सी, लोन हुआ है जिसमें बैंक प्रबंधक की घोर लापरवाही उजागर हुआ है
जिला ब्यूरो रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद जायसवाल
जांजगीर चांपा सेवा सहकारी समिति मर्या. सिवनी पं.क. 272 के सन् 2022-23 में मृत किसान व्यक्ति के नाम पर केसीसी जारी कर बैंक से आहरण किया गया जब दोषी संस्था प्रबंधक एवं व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में। जिला सेवा सहाकारी सीमित अध्यक्ष ने इस मामले में बैंक शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही के लिऐ आवेदन पत्र दिया गया है आपको बता दें कि यह मामला ग्राम पंचायत सिवनी सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनी पं.क. 272 के संस्था प्रबंधक द्वारा जारी केसीसी ऋण सन् 2022-23 में मृत किसान व्यक्ति सागर सिंह पिता धावन सिंह के नाम पर केसीसी वसूली लिस्ट में नंबर 26 में नाम दर्ज है। जारी कर उसके खाते में जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक शाखा चांपा में खाता क. 606027038255 केसीसी की राशि 135000/- डाला गया था। जबकि उसके खाते से राशि भी आहरण हो गया है। यह समझ से परे है क्योंकि सागर सिंह पिता धावन सिंह उसके मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु हो दिनांक 18.09.2021 को बतलाया जा रहा है। ऐसे कर्तव्यहीन दोषी षडयन्त्रकारी कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही कर कड़ी से कड़ी से कार्यवाही होनी चाहिए यह भी देखना होगा की 2 वर्षो से यह किसान मृत है जबकि इस खाता को कौन लेनदेन कर रहा इसकी बारकी से जांच होना चाहिए ये तो एक मामला है अगर जांच होती हैं तो और भी मामला सामने आ सकता है
आशीष कुमार राठौर प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति सिवनी का कहना है कि मृत किसान व्यक्ति के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार रूपए के सी सी, लोन कैसे हुआ जिसकी शिकायत मैने जिला कलेक्टर, जिला उप पंजीयक ,में किया और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया है आपको बता दें कि सेवा सहकारी समिति सिवनी में वसूली करने को आया लेकिन यह देखना होगा की इस किसान के नाम से आखिर लोन कैसा हुआ और किस व्यक्ति या समिति प्रबंधक। या शाखा प्रबंधक की घोर लापरवाही हुआ यह मामला का जांच होना चाहिए और दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही होना चाहिए