*हिंदी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कारुण्यकरा ने किया ‘गांधी जीवन दर्शन‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन*
वर्धा, 26 सितंबर 2023: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में गांधी जयंती सप्ताह के अंतर्गत
मंगलवार, 26 सितंबर को कुलपति प्रो. एल. कारुण्यकरा ने अटल बिहारी वाजपेयी भवन में ‘गांधी जीवन दर्शन‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारी कला विभाग के अध्यक्ष एवं चित्र प्रदर्शनी के संयोजक डाॅ. ओम प्रकाश भारती सहित अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्ष, अध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चित्र प्रदर्शनी में गांधी जी के द्वारा स्वच्छता को लेकर दिया गया संदेश ‘स्वछता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए’ को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। विश्वविद्यालय में गांधी जी के जीवन-दर्शन को व्यापक स्तर पर जनमानस में प्रसारित एवं प्रचारित करने की दृष्टि से 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं उपक्रमों का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में यह चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। प्रदर्शनी को देखने की अपील विश्वविद्यालय की ओर से की गयी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836