[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भारत के पंजाब में सिखों की लोकतांत्रिक सरकार,फिर खालस्तान क्यों ?विश्व शांति हेतु सहेजें समाज को: बिरेंदर सिंह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता ने की अपील।

भटके हुए खालिस्तानी भाई ,हिंदू हमारे पूर्वज,भारत के पंजाब में सिखों की लोकतांत्रिक सरकार,फिर खालस्तान क्यों ?विश्व शांति हेतु सहेजें समाज को: बिरेंदर सिंह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता ने की अपील।

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री,अखिल भारतीय मानव अधिकार समिति (प्रभारी झारखंड)बिरेंदर सिंह ने अपील की है हम भारत के लोग सर्वे भवंतु सुखिनःअर्थात विश्व मंगल की कामना करते हैं जिसे बाद में गुरु नानक जी ने इसी महामंत्र को पंजाबी गुरुमुखी में प्रचार किया “नानक नाम चढ़दी कला …सर्वत्र दा भला “यानी सब का भला” तथा श्री सिंह ने पूरे राष्ट वासियों को समझते हुए राष्ट्रीय एकता,सद्भावना हेतु विज्ञप्ति के माध्यम से संदेश दिया है की इसी महामंत्र पर टिकी है सिक्खों की नींव,जिसका पालन करते हुए तथा राष्ट्र रक्षा में खुशी खुशी शहीद होते हैं इंडियन आर्मी के बहादुर सिख जवान,हिंदू ,मुस्लिम,ईसाइयों भाईयों के साथ,बगैर किसी भेद भाव के केवल भारतीय सेना के जवान बन कर।श्री सिंह ने कहा की पंजाब में स्वतंत्र सिखों की सरकार है तो खालिस्तान की आवश्यकता क्या है,खालिस्तान समर्थक उग्रवाद का समर्थन पाकिस्तान करता आया है तथा पाकिस्तान की नियत का पता पूरी दुनिया को है कि वह किस प्रकार भारत में डिस्टरबेंस फैलाने वाले आतंकियों और उग्रवादियों को सहायता उपलब्ध कराता है, भारत के ईसाई,मुस्लिम, सिक्ख आदि सब के पूर्वज हिन्दू ही हैं,उग्रवाद से शांति की स्थापना नहीं हो सकती,उग्रवाद अपनों को और अपने ही घर को जलाता है,इसलिए हिंसा की सोच छोड़ दें।।श्री सिंह ने यह भी कहा कि मैं स्वयं भी एक सिख परिवार से आता हूं तथा मेरे पिताजी श्री मंजीत सिंह जी ने इसी देश के 12 लोगों के जीवन की रक्षा की जिसमें छत्तीसगढ़ के भी लोग थे तथा इस अदम्य साहस के लिए मेरे पिताजी को “शौर्य उत्कृष्ट सेवा प्रमाण “द्वारा सम्मानित भी किया गया ।समाज में ऐसे लोग अपने कर्मों से सिखों का सर ऊंचा करने का प्रयास करते हैं परंतु उग्रवादियों द्वारा किए जा रहे काम ठीक उन चंद इस्लामी आतंकवादियों जैसी ही घृणा सिख धर्म के लिए पैदा करेंगे ।उन्होंने खालसा भाइयों से अपील की है कि यदि आप सिख धर्म का इतना ही भला सोचते हैं विश्व शांति ,सुख के लिए कार्य करें और सिख धर्म के कमजोर भाई , बहनों के विकास में सहायता करने में योगदान दें,अपने गुरु का मान बढ़ाएं। गुरु बच्चे खुश रहेंगे तो आपके कर्मों से गुरु महाराज भी खुश रहेंगे, विश्व में सिखों का भी सम्मान बना रहेगा, क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना ही औरंगजेब के इस्लामी आतंकवाद को रोकने और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए ही की थी,अपना कंधा नापाक इरादों के लिए मत इस्तमाल होने दें बारम बार ये अपील श्री सिंह ने की साथ ही साथ भारत में किसी भी नापाक मंसूबा को रोकने ,ऐसे समय में भारत में रहने वाले सभी राष्ट्र भक्त हिंदू,मुस्लिम,सिख ,ईसाई,सभी जात,धर्म मानने वाले अपने भाई बंधू मिलकर , शासन,प्रशासन के सहयोग से नापाक मंसूबों को विफल करेंगे और सदियों से जिस भाईचारे के साथ रहते आए है वैसे ही रहेंगे,हमारे राष्ट्र कि अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *