[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा 125 निविदा पुरूष कामगारों का सम्मान किया गया।

श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा 125 निविदा पुरूष कामगारों का सम्मान किया गया।
एसईसीएल श्रद्धा महिला मण्डल द्वारा अपने वशवर्ती क्षेत्रों में विविध समाजोन्मुखी कार्य सम्पन्न किए जाते हैं, इसी कड़ी में दिनांक 04.10.2023 को एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन में श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा  पूनम मिश्रा की अगुवाई में श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा  रीतांजली पाल,  राजी श्रीनिवासन,  संगीता कापरी,  सुजाता खमारी की उपस्थिति में एसईसीएल मुख्यालय में कार्य करने वाले 125 निविदा पुरूष कामगारों का सम्मान किया गया एवं उन्हें स्टील टिफिन, कपड़ा, खाने का पैकेट प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा  पूनम मिश्रा ने कहा कि अपने श्रमदान, सहयोग से आप लोग हमारे जिंदगी को बहुत ही सहज-सरल बना देते हैं, आपकी बदौलत हमारी काॅलोनी, हमारे हास्पिटल, हमारे बगीचे इतने सुसज्जित व व्यवस्थित रहते हैं, इसके लिए आप लोगों को धन्यवाद। उन्होंने दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कुछ दिनों के बाद नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है, अपने परिवार के साथ हँसी-खुशी त्यौहार मनाएँ। उन्होने उपस्थित निविदा कामगारों से आव्हान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में डेंगू एवं मलेरिया का प्रकोप है, आप सभी लोग इससे बचाव रखें, ठहरे हुए गंदे पानी की तत्काल सफाई करें एवं डेंगू या मलेरिया होने पर तत्काल चिकित्सा परामर्श लेकर उसका उपचार करवाएँ, साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में हमारे परिवार के प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहे यही कामना की।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्याओं का सक्रिय सहयोग रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *