जुड़वां बच्चों की एकसमान हरकतें सभी को आकर्षित करती हैं। इसका कारण इनमें जनरेटिंव जुड़ाव का होना हैं

भरतीय संस्कारों की सम्पदा हैं जुड़वा बहनें ।*जुड़वां बच्चों की देखभाल में हो जाती हैं, माता की दोहरी जिम्मेदारियां ।*

राजेंद्र जायसवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला जांजगीर चांपा । कुदरत का अनुपम उपहार हैं बच्चें ! महिलाओं‌ के जीवन में एक बच्चें के आगमन से ही व्यस्तता बढ़ जाती हैं लेकिन यदि बात जुड़वां बच्चों की देखभाल और खान-पान की बातें करें तो जिम्मेदारी भी दो-गुनी हो जाती हैं । ऐसे ही दो गुनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं , श्रीमति शांता गुप्ता । आज़ जुड़वां बहनें दिव्या और नव्या बेटू का हैं जन्मदिन भी हैं ।शशिभूषण सोनी ने बताया कि शांता बहन खुद के साथ-साथ इन दोनों बच्चों की देखभाल भी अच्छी तरह से करती हैं । दिलचस्प बात यह हैं कि जुड़वां बच्चों की एकसमान हरकतें सभी को आकर्षित करती हैं।

इसका कारण इनमें जनरेटिंव जुड़ाव का होना हैं । दोनों बच्चीं सामाजिक, धार्मिक ,सांस्कृतिक ही नहीं अक्षर साहित्य परिषद तथा महादेवी साहित्य समिति चांपा से जुड़कर साहित्य साधना भी करती हैं । आमतौर पर लोग जरा भी अंतर समझ नहीं पाते लेकिन इनकी मदर श्रीमति शांता गुप्ता बहनजी बच्चों में तुरंत अंतर समझ लेती हैं । दो-जुड़वा बेटी पर छोटी-सी कविता हैं । दोनों बच्चियां जो कि अभी छोटी और बहुत ही यारी-सी हैं । समर्पित हैं••••

प्यारी-प्यारी सुरत तेरी , अल्हड़ सी मुस्कानियां !

पूरे घर में गूंज तेरी, प्यारी सी किलकारियां!!
एकदम मीठी-सी हैं भाषा तेरी, कोमल-कोमल हाथ-पैर!
रहती सदा अपनी धुन में , देती सबको थपकियां!!
करते रहती हैं अपनी मन की रंगरलियां!
कहां किसी की सुनती बातें, क्या सुनाऊं इसकी बातें!!
देवी की हैं रूप इनमें ,सभी की करती खुब खिचाई!
मन-भावन लगती हैं, फिर भी मम्मी-पापा पर हैं बहुत बड़ी जिम्मेदारियां!!
भोला-भाला बचपन भी हैं शांता बहन के लिए सम्हालना बहुत बड़ी हैं परेशानियां!
प्यारी-प्यारी सुरत इनकी , अलहड़-सी मुस्कानियां!!
शांता बहन सदा दोनों बहनों पर ढ़ेर-सारा मार्मिक लुटाती हैं और ब्रेस्ट फ्रैड कहलाती हैं । दोनों बच्चों को पावन अवतरण दिवस पर साहित्यकार शशिभूषण सोनी तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल व प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा जी ने बधाई दी हैं। की बहुत-बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *