चांपा के ट्रेनिंग कैम्प में कराते के राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित

चांपा के ट्रेनिंग कैम्प में कराते के राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मानित

राजेंद्र जायसवाल जिला ब्यूरो रिपोर्ट

जिला  जांजगीर चांपा    चांपा कराते के प्री-इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन गांधी जयंती 2 अक्टूबर को नगर के भालेराय खेल मैदान में किया गया। इस दौरान विजयवाड़ा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में शामिल होने वाले प्रदेश के 20 छात्र-छात्राओं का सम्मान पालिकाध्यक्ष जय थवाईत, नगर निरिक्षक मनीष सिंह परिहार, छ.ग. कराते संघ के संरक्षक मनोज मित्तल एवं भाजपा के जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर प्रदेश की टीम में शामिल हसदेव पब्लिक स्कूल के 6 छात्र –

 

गांधी जयंती पर छात्राओं सहित कुल 20 विद्यार्थियों को भालेराय मैदान सम्मनित किया गया। भालेराय मैदान में गांधी में हुआ आयोजन जयंती 2 अक्टूबर को शाम 5 बजे से

• आयोजित कराते के राष्ट्रीय खिलाड़ियों के सम्मान समारोह एवं प्री-इंटरनेशनल ट्रेनिंग कैम्प के उद्घाटने को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शहर के कराते प्रशिक्षक राजेन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में स्थानीय छात्र – छात्राएं कराते के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे है। भविष्य में भी नगर के छात्र-छात्राएं इसी तरह अपने शानदार प्रदर्शन से परिवार सहित क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करते रहेंगे। प्रदेश की टीम ने बालिका वर्ग में जानकी, भूमिका, भूमि वर्मा आयुषी साहू,कराते खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि।विधि, साक्षी देवांगन, दीपिका देवांगन, वेदिका, संगीता मानिकपुरी तथा बालक वर्ग में अखिलेश देवांगन, विकास, निशांत तिवारी, देवेन्द्र यादव, मानस दुबे एवं हितेश मन्नेवार शामिल थे। इन विद्यार्थियों ने छ.ग. कराते संघ के महासचिव तथा प्रमुख प्रशिक्षक सिहान राजेन्द्र कुमार वर्मा, सेंसाई मो. सलीम बख्शी, तीजराम जांगड़े, प्रकाश रात्रे सहित बालिका कोच लता महंत तथा प्रबंधक ललिता देवांगन के मार्गदर्शन में प्रदर्शन किया। समारोह में मुरलीधर जयपुरिया, अरूण झाझड़िया, कमल मोदी, प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल,राजेश वर्मा एवं सुरेश राठौर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *