*पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने ,मांयरा के जीवन में लाया नया सवेरा स्कूल में कराया एडमिशन, दी नई साइकिल।
बिलासपुर में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा लगातार सामाजिक कार्य में अग्रणी रूप से अपनी सहभागिता दी जाती रही है एक बार फिर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ और उनकी टीम ने अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज के सामने मिसाल पेश किया ,मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान पहले एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर की मुलाकात अन्नू बेगम से हुईं, बातचीत के दौरान पायल को पता चला कि अनु और उसका परिवार बहुत परेशानी में जीवन यापन कर रहा है इसके अलावा अन्नू के पति ने 3 बच्चों के साथ उन्हें अकेला छोड़ दिया है, इतना ही नहीं अन्नू के पिता बुजुर्ग है, और भिक्षा मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं, परिवार की माली स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे थे जिससे उनका जीवन अंधकार में जा रहा था, यह सब सुनकर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ अपनी टीम से चर्चा की और बच्ची का एडमिशन सीएमडी चौक स्थित राष्ट्रीय बाल पाठशाला में कराया, इतना ही नहीं बच्ची के आने जाने के लिए उन्होंने नई साइकिल भी उपलब्ध कराई , वहीं सामाजिक कार्य करने वाले सतीश शाह ने बच्चों के लिए राशन प्रदान करने की जिम्मेदारी ली, बच्चों के एडमिशन के दौरान आज पहले एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, समाज सेवी एसपी चतुर्वेदी, सतीश शाह, रमेश जोबनपुत्र, समेत स्कूल समिति के अध्यक्ष मौजुद रहें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836