[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

प्रयागराज से दुर्ग आ रही यात्री बस हुई दुर्घटना ग्रस्त…,25 से 30 यात्री हुए घायल,एक यात्री की मौके पर तो दूसरे यात्री का अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत।

बड़ी खबर: प्रयागराज से दुर्ग आ रही यात्री बस हुई दुर्घटना ग्रस्त…,25 से 30 यात्री हुए घायल,एक यात्री की मौके पर तो दूसरे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत।

बिलासपुर 20 अक्टूबर 2023।बिलासपुर रतनपुर इलाहाबाद से दुर्ग जा रही यात्री बस केंदा घाटी के पास पलटी गई है। बस में 35 से 40 यात्रियों के सवार होने कि जानकारी मिल रही है।लगभग 20 से 25 यात्री घायल होने की ख़बर  है, घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया है।वही जानकारी के मुताबिक यात्रियों में एक यात्री।  पुष्पेंद्र पटेल पिता मोतीलाल पटेल 45 साल निवासी पटेहरी थाना मऊगंज यूपी का रहने वाला है जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जब  की  दूसरे यात्री    राजू निर्मलकर पिता नीलकंठ नरियरा जांजगीर  का रहने वाला था जिसकी मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई है,मिली जानकारी के मुताबिक बस का ब्रेक फेल गया था, जिसके बाद ड्राइवर ने बस को नीचे उतर दिया जिससे बस पलट गई और बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट लगी है।जिन्हे उपचार के लिए रतनपुर, बेलगहना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिन यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोटे आई है उनको सिम्स रिफर कर दिया गया है।जिसके बाद कोटा एसडीओपी व कोटा थाना प्रभारी, रतनपुर थाना प्रभारी देवेश  राठौर  घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *