बसंतपुर दुर्गा उत्सव मे हुवा विभिन्न कार्यक्रम वह भोग वितरण का आयोजन।कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
आपको बता दे की बसंत पुर मे दुर्गा उतशव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. प्रथम कन्या पूजन उपरांत भंडारा एवं शायमकालीन हवन का कार्यक्रम पूर्ण हुवा. भंडारा मे करीब 1000भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया. रीवा से पधारे पंडित श्री जी महराज बहुत ही ज्ञानी एवं कर्मकांडी है जिनके सानिध्य मे सभी कार्यक्रम संपन्न किया गया. आज करीब 25वर्षो से माँ दुर्गा की स्थापना की जाती है जहाँ पुरे छेत्र के जनता दर्शन करने पहुंचते है. यहाँ करीब 15से 20गांव के श्रद्धांलु हार्दिक वर्ष पहुंचते है. बिलासपुर मनेन्द्रगढ़ शहडोल बनारस के मुख्य सडक होने पर यहाँ सैकड़ो बस रोक कर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को जमुना साहू, प्रदीप पैकरा अंकुश एवं गांव के सैकड़ो नवजवान बंधु मिल कर सम्पन्न करते है जो वाकई बड़ाई योग्य होता है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836