[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर उज्ज्वला ने गोंडपारा, गोल बाजार में किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा भारी समर्थन। कहां केजरीवाल की दस गारंटी के साथ बिलासपुर का करेंगे विकास।

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर उज्ज्वला ने गोंडपारा, गोल बाजार में किया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा भारी समर्थन।

 

 

बिलासपुर ।आम आदमी पार्टी की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ उज्ज्वला कराडे ने शहर के मतदाताओं से लगातार जन संपर्क करते हुए  अपने समर्थन मे मतदान करने के लिए अनुरोध कर रही है। बिलासपुर विधानसभा के पूरे क्षेत्र में डॉ उज्वला ने जनसंपर्क में कोई कोर-कसर नही छोड़ी  है। इसी कडी, मे आज गोंडपारा क्षेत्र में धुआंधार चुनावी प्रचार करते हुए सभी वर्ग के लोगों से कहा कि सत्ता में आना मेरा कोई उद्देश्य व लोभ नही , आम जनता की सेवा मेरा उद्देश्य है। इसी लिए आप सब के बीच उपस्थित हु जिसमे आप सब का साथ और मेरा विश्वास बिलासपुर को एक नई राह देगा , उन्होने कहा कि आज नगर में जगह-जगह महिलाएं असुरक्षित है और गुंडागर्दी अपने चरम पर है ,नगर की इस दुर्दशा पर किसी भी स्थानीय बड़े नेता को चिंता नहीं है, लेकिन नगर के ऐसे हालात मुझे इस कदर  बेचैन करते हैं  की इन्हीं सब परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का मैंने बीड़ा उठाया है, और इस पुण्य काम को करने में बिलासपुर की महिलाएं बुजुर्ग युवा सभी वर्ग के लोगों का साथ आना आवश्यक है,

कहा जाता है कि हर घर को एक महिला ही साफ सुथरी और शिक्षित परिवार बना सकती है,मैं तो एक डॉक्टर हूं मेरे पास हर मर्ज की दवा है, गुंडागर्दी बदमाशी जमीन दलाली इन सबको कैसे ठीक करना है इसके लिए मैंने बीड़ा उठाया है,
और इसे अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोडूंगी और ये आप के सहयोग के बिना संभव नही…?
क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह निर्णायक कार्य संभव नहीं परंतु मेरा यह वादा है ,की आप मुझे साथ दें मैं बिलासपुर नगर की महिलाएं भी सुरक्षित होगी बुजुर्गों को सम्मान भी मिलेगा बच्चों को शिक्षा भी मिलेगी स्वास्थ्य भी मिलेगा इन सब कार्य को करने में आप सबका सहयोग बहुत ज्यादा जरूरी है, बिलासपुर की जनता के साथ मिलकर इन सारी व्युस्ता को मैं ठीक कर  के रहूंगी। आज के चुनाव प्रचार के दौरान डॉ उज्वला कराडे के साथ भारी संख्या में महिलाओं का होना भी कुछ नई कहानी दर्शाता है ,की सचमुच ही नगर में बढ़ रही गुंडागर्दी और महिला संबंधी अपराध से महिला वर्ग अब त्रस्त हो चुका है ।नगर के
गोड़पारा क्षेत्र में आज चुनाव प्रचार में महिलाएं बच्चों के साथ ही सभी ने डॉ उज्वला कराडे को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वादा भी किया। ज्ञात हो कि 15 सालों से भाजपा ने शासन किया, नतीजा शून्य…! बिलासपुर की जनता ने पिछले विधानसभा में  पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को नकारते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडे को एक नई उम्मीद के साथ
भारी मतों से जीत दिलाई परंतु पार्टी के अंत काल के कारण ,विधायक शैलेश पांडे ने अपनी मान सम्मान और मर्यादा भी ना बचा पाए ,ना ही बिलासपुर के विकास के लिए कुछ खास कर  पाए तथा पार्टी के ही लोगों के द्वारा उन पर कई बार आरोप प्रत्यारोप मड़े गए परिणाम फलस्वरूप उन आरोपो से से बचने में उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी और साढ़े चार साल गुजर गए परंतु बिलासपुर का न तो विकास हुआ और ना ही कानूनी व्यवस्थाएं सुधरी लेकिन बिलासपुर की जनता के जेहन में हर बार विचारणीय प्रश्न बस यही खड़ा हो रहा था ,कि
कि आखिर अब किसे चुनें जो हम सब के भरोसे पर सभी क्षेत्रों में खरा उतरेगा ।
इस बीच  बिलासपुर की जनता को नई उम्मीद के  रूप में आप पार्टी की महीला प्रत्याशी डॉ उज्वाला मिली, बस यही से बिलासपुर की जनता में एक नया रुझान आना शुरू हो गया क्या बिलासपुर की जनता नही चाहती कि हमारे यहाँ भी शिक्षा का स्तर सुधरे और कानून व्यवस्था दुरुस्त हो ।
क्योकि छत्तीसगढ़ में अब एक विकल्प के रूप में आप पार्टी के आने की भरपूर संभावनाएं बन रही है।
आपको बताते चले की बिलासपुर की जनता का मूक फैसला इस बार एक नया अध्याय लिखते हुए आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराडे को विजय आशीर्वाद दे चुकी है ,बस निर्णय प्रदर्शित होने की देरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *