केशरवानी महिला समिति चांपा ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस*

 

*केशरवानी महिला समिति चांपा ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस*

जिला रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद जायसवाल 

जिला जांजगीर चांपा, केशरवानी महिला चांपा के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता के सौजन्य से सभी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी परिधान और गहनों से श्रृंगार कर मोर धरती मैया जय होवय तोर की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई एवं देते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ राज्य को धान का कटोरा कहा कहते है यहां का परिधान, और जीवन में रहन सहन बहुत ही सरल है एवं बोली और भाषा मधुर है इसलिए कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हमारा छत्तीसगढ़ कला, संस्कृति, संस्कार, एवं परंपराओं का गढ़ है इसे हमें अपने धरोहर के रूप में बनाए रखना चाहिए
कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढिया व्यंजनों का स्वाद उठाकर छत्तीसगढ़ी गीत गाकर नृत्य करके कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती शांता गुप्ता सचिव रेखा केसरवानी, दिशा, तृप्ति, सरला,मधुलिका, कुमारी बाई, हर्षिता, कुमारी दिव्या, नव्या,लिची,मिष्ठी, अर्चिता, मिल्की, अदिति के अलावा बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुए आभार व्यक्त सचिव रेखा केसरवानी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *