मरवाही से राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता है: अमित जोगी
कृष्णा पांडे, जीपीएम /
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि मरवाही क्षेत्र के लोगों से हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता है यहां हमारा परिवार राजनीति नहीं करता। मरवाही और जोगी एक हैं आज भी मरवाही के लोगों के दिलों में अजीत जोगी जिंदा है। मरवाही विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रत्याशी गुलाब राज के पक्ष में चुनावी सभा लेने हेलीकॉप्टर से आए अमित जोगी ने आज मरवाही के मध्यवर्ती ग्राम
निमधा में जमकर हुंकार भरी। अमित जोगी ने कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा एवं कांग्रेस से नहीं है हमारी लड़ाई गरीबी और भ्रष्टाचार से है। मेरे पिताजी जोगी कहते थे कि छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है और यहां रहने वाले लोग गरीब हैं इस विरोधाभास को दूर करना है जिसके लिए उन्होंने अपने जीवित रहते काम किया। उनके नहीं रहने पर उन मुझे उनकी बनाई पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के लिए काम करना है तथा पिताजी के कहे अनुसार छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया तो छत्तीसगढ़ को सबसे बढ़िया बनाना है और यहां की गरीबी को दूर करना है। अमित जोगी ने भाजपा एवं कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 साल भाजपा को काम करने का मौका मिला वही 5 साल कांग्रेस को काम करने का अवसर मिला परंतु दोनों ही पार्टियों ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने पर हम गरीबी हटाने के लिए 10 कदम चलेंगे और छत्तीसगढ़ की गरीबी दूर करेंगे इसके लिए वे छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 4000 प्रति क्विंटल करेंगे। अमित जोगी ने कहा कि मैं दूसरी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र जारी नहीं कर रहा हूं ,
अपने पिताजी की तरह शपथ पत्र दे रहा हूं कि मैं इन 10 कामों को करके छत्तीसगढ़ की गरीबी दूर करूंगा। हमारी पार्टी के 10 कदम में पहला अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रु | बेटी जन्म होने पर 1 लाख रु, बेटी के शादी पर 1 लाख रुपए दिया जाएगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रु वृद्धजनों को 4500 रु पेंशन, स्व-सहायता समूह महिलाओं का कर्जा माफ किया जाएगा साथ ही धान का समर्थन मूल्य 1000 रु प्रति क्विंटल | प्रति वर्ष प्रति एकड़ 10 हजार रु सहायता दी जाएगी। बिजली-पानी फ्री
किसान दुर्घटना 10 लाख रु बीमा, भूमिहीन किसान 1 लाख रु प्रतिवर्ष 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम हृजोगी आवासह एवं सरकारी और निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95%
आरक्षण
दैनिक वेतनभोगियों एवं अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण इसी तरह सालाना 1 करोड़ रु से कम व्यवसायों को रॠळ में अभूतपूर्व 50% रिबेट (छूट) । चिट फंड कंपनियों के पीड़ितों की सम्पूर्ण राशि उनके खाते में वापरा की जाएगी, सभी जिलों में मेडिकल
*
कॉलेज एवं सभी का कैशलेस मुफ्त इलाज, तथा आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को देश विदेश में शिक्षा हेतु 100% अनुदान, दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी, राज्य में दुग्ध क्रांति लायी जायेगी, गिरौदपुरी, सोनाखान, राजिम और शिवरीनारायण धाम का 5000 करोड़ रु की लागत से विश्वस्तरीय विकास किया जाएगा आमसभा में बोलते बोलते अचानक भावुक हुए अमित जोगी: मरवाही के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जेके प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी निमधा की आमसभा में अचानक बोलते बोलते भावुक हो गए। अमित जोगी कहा कि वह अपने पिता के अंतिम समय को जानकर काफी उदास एवं निराश हो गए थे, तब उन्होंने अपने पिताजी को कहा कि आपका नहीं रहने पर हम अनाथ हो जाएंगे परंतु उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हारे ऊपर मरवाही की जनता का आशीर्वाद होगा तुम अनाथ नहीं होंगे। आज यहां जितनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं यह देखकर मैं कह सकता हूं मुझे विश्वास है कि मैं अनाथ नहीं हूं अमित जोगी ने कहा कि आज यहां पर उपस्थित लोग मेरे स्वर्गीय पिता अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देने आए हैं। यह कहते हुए वह काफी भावुक हो गए। स्वर्गीय अजीत जोगी के सपनों को करूंगा साकार साकार, मरवाही एवं
#जीसीसी से कभी नहीं करूंगा विश्वासघात गुलाब राजः#
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से मरवाही के प्रत्याशी गुलाब राज ने आज निमधा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि वे वर्ष 2018 में अजीत जोगी जी के खिलाफ चुनाव मैदान में थे यह चुनावी लड़ाई पिता और पुत्र के बीच में हुई थी जाहिर है इसमें पुत्र को हारना था और पिता को जितना था इसलिए अजीत जोगी जीत गए थे। इस विधानसभा चुनाव में मुझे छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर मुझ पर जो उपकार किया है इसके लिए मैं कभी उऋण नहीं हो सकता। गुलाब राज ने कहा कि मैं मरवाही क्षेत्र के लोगों एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी परिवार के साथ कभी छल नहीं करूंगा तथा स्वर्गीय अजीत जोगी के सपनों को साकार करने के लिए पार्टी हित में काम करता रहूंगा। निमधा में भारी भीड़ उमड़ी, जोगी समर्थकों में जबरदस्त उत्साहः छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी की मरवाही के मध्यवर्ती ग्राम निमधा में आयोजित चुनावी सभा में भारी भीड़ उमड़ी संभवतः इस चुनाव में यह अभी तक के सभाओं की सबसे बड़ी भीड़ मानी जा रही है। इस चुनावी सभा के बाद जोगी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल: निंमधा की चुनावी आमसभा में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी जोगी के दल में भारतीय जनता पार्टी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल हुए हैं वहीं आम
आदमी पार्टी के लगभग 100 कार्यकताओं ने अमित जोगी के सामने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में प्रवेश किया ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836