श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २५वें मंगलवार पर महाआरती में पंडित अरुण पांडे के साथ आदि लोग उपस्थित हुऐ।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २५वें मंगलवार पर महाआरती में पंडित अरुण पांडे के साथ देवी वैष्णव, नंदकिशोर तंबोली, गिरधारी गुप्ता, यज्ञ चरण कसेर, श्याम सुंदर अग्रवाल आदि वरिष्ठजन सपत्नीक हुए शामिल।

जिला रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद जायसवाल 

जिला शक्ति  –  श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती में वरिष्ठजनों सपत्नीक शामिल होना और उनका सबका सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करना सबके लिए स्मरणीय पल… अधिवक्ता चितरंजय पटेल महाआरती के साथ महावीर आराधना एक विशिष्ट अनुभूति…पंडित अरुण पांडे (बेरीवाली मंदिर) श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २५वें मंगलवार पर महाआरती में पंडित अरुण पांडे के साथ देवी वैष्णव, नंदकिशोर तंबोली, गिरधारी गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, यज्ञ चरण कसेर, श्याम सुंदर अग्रवाल, कन्हैया जिंदल आदि वरिष्ठजन सपत्नीक शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।

महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, तेजराम सेन योग प्रशिक्षक, नरेंद्र मित्तल रिटायर्ड बैंक प्रबंधक एवम श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की तारीफ करते हुए पंडित अरुण पांडे ने कहा कि आज महाआरती के साथ महावीर आराधना की विशिष्ट अनुभूति से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं तथा कामना है कि प्रभु कृपा सब पर बनी रहे।
उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती के अवसर पर वरिष्ठजनों का महाआरती में शामिल होना व श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना सबके लिए स्मरणीय पल होने के साथ ही सनातन हिंदू संस्कृति के लिए अच्छा संदेश है।
आज का महाआरती व पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।
आज का सिंदुर श्रृंगार डा रजनीश पांडे प्रथम हास्पीटल बिलासपुर, सावित्री यादव, रामगोपाल देवांगन, ध्रुवी सिंह सरजुनी की ओर से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *