*छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए डॉ. मनीष राय और खादी आयोग के सदस्यों ने मुलाकात किया*
धनतेरस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल@governorofchhattisgarh विश्वभूषण हरचंदन जी से डॉ. मनीष राय , निदेशक, माधव नेत्रालय नागपुर एवं श्री ललित शाह, सदस्य , खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने मुलाकात कर प्रदेश से संबंधित चर्चा और खादी ग्रामोद्योग आयोग , भारत सरकार से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। भारत सरकार द्वारा और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा खादी को देश का गौरव बनाने पर भी जोर देने की बात एवं परमपुज्य आचार्य विद्यासागर जी द्वारा चल चरखा संस्था के माध्यम से बहनों द्वारा खादी के लिए विशेष कार्य किए जा रहे है। सभी जानकारी ललित शाह और मनीष राय ने राज्यपाल महोदय को दिया । महामहिम ने पूरा भरोसा दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में खादी के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा । राज्यपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता में खादी का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए इसे राष्ट्र का गौरव बनाने के लिए जो भी प्रयास करना है हम मिलकर करेंगे । इससे पूर्व डॉ. मनीष राय और आयोग के अध्यक्ष मनोज गोयल एवं सदस्य ललित शाह ने डोंगरगढ़ जाकर चंद्रगिरी तीर्थ में आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। महाराज द्वारा चल चरखा के माध्यम से देश में खादी को एक नई पहचान और देश का गौरव बनाने की ओर ठोस कदम और अभियान चलाया जा रहा है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836