आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से मारपीट, डॉ उज्ज्वला ने सिविल लाईन थाने में कराया शिकयत दर्ज।
राजीव गांधी चौक के पास मझुआ पारा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा लगा रहे थे, उसी समय मोहल्ले कुछ लड़के कांग्रेस का गढ़ बताते हुए , यहां झंडा न लगाने की बात करते हुऐ,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से झंडा छीन कर मारपीट कर झंडा में भी आग लगा दिया, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता का मारते हुए वीडियो भी बनाया यहां तक ही नहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को अपना नंबर देकर यह कहते हुए वहां से भगा दिया कि यह कांग्रेस का गढ़ है यहां कोई झंडा नहीं लग सकता, और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को मारते हुए वीडियो भी बनाया है और अपना उस कार्यकर्ता को नंबर देकर यह भी कहा है ,की जा जिससे भी शिकायत करती बनती है कर दे ,इस सभी मामले से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने जब डॉक्टर उज्जवला को अवगत करवाया,तो डॉ उज्ज्वला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल मारपीट करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अभी फरार है।
वही डॉक्टर उज्ज्वला ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, कांग्रेस प्रत्याशी पर सवाल खड़ा करते हुए ? कहा की शहर का विधायक ना 5 साल में काम किया और ना ही गुंडागर्दी और मारपीट पर अंकुश लगाया पाए ,यह एक बहुत निंदनीय घटना है, जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी आगे मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर उज्ज्वला ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा की जब से कांग्रेस की सरकार राज्य में है , बिलासपुर मे ,आए दिन चाकू बाजी मारपीट की घटनाएं सुनने को शहर में मिलते रहती है, जिस पर अंकुश लगाने में ना कांग्रेस की सरकार और ना ही नगर विधायक लगा पाए है दोनों पार्टियों ने बिलासपुर की जनता के साथ हमेशा छलावा किया है जिसका जवाब जनता इस चुनाव में जरूर इन्हें देगी।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836