[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भ्रष्टाचार की डिग्री हासिल कर दिया भ्रष्टाचार को अंजाम सबूत होने के बाद भी क्यों नहीं हो रही जेल की कैद सजा : शिवशंकर तिवारी।

भ्रष्टाचार की डिग्री हासिल कर दिया भ्रष्टाचार को अंजाम सबूत होने के बाद भी क्यों नहीं हो रही जेल की कैद सजा : शिवशंकर तिवारी

कृष्णा पांडे की रिपोट,

मामला मरवाही वनमण्डल का है एक आम नागरिक कोई चोरी करता है तो जेल होती है लेकिन शिवशंकर ने भ्रष्टाचार किया तो जांच रोकी जा रही है ये कैसा इंसाफ है ये कैसी नया व्यवस्था है सारे सबूत होने के बाद भी शिवशंकर को जेल क्यो नही भेजा जा रहा है क्या वन विभाग के कर्मचारी को भ्रष्टाचार करने की छूट मिली है जांच अधिकारी क्यों कर रहे हैं जांच में विलंब। एक अपराधी सौतंत्रा घूम रहा है जिसके कारण भ्रष्टाचार आपनी चरम सीमा पर उतर गया है। एक आम नागरिक की महन्त की कमाई को शिवशंकर तिवारी जैसे लोग लूट रहे हैं सरकारी कर्मचारी की जगह कोई दूसरा होता तो अब तक उसे जेल भेज दिया जाता लेकीन यहां तो भ्रष्टाचार करने वाले को बचाया जा रहा है इन जैसे भ्रष्टचारी के करण वन विभाग की पुरी कोम में दाग लग रहा है। PCCF श्रीनिवास राव ने भी अनदेखा कर दिए इस मामले को। आखिर कितने बडी हस्ती है शिवशंकर तिवारी जो खुले आम भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *