दिया तले अंधेला
पेंड्रा नगर पंचायत के सामने गिट्टी ही गिट्टी
RES ऑफिस के सामने गिट्टीओ से भरा पड़ा है,
जीपीएम पेंड्रा से कृष्णा पांडे की खबर,
ग्रामीण अभियंता कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय पेंड्रा के सामने कोई समतल नहीं एक महान विशेष बात आपको बता दू की यहाँ गिट्टीयो से भरा पूरा आंगन है जिसका आज तक न समतली कारण हुवा और न ही सीमेंट से कोई छपाई. जहाँ पेंड्रा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैठते हो जहाँ कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के इंजीनियर बैठते हो जहाँ रोड बनाने वाले हो जहाँ बिल्डिंग बनाने वाले हो और वहा की ऐसी स्थिति हो यह संदेह नहीं हास्य पैदा करता है. नगर पंचायत के सामने जैसे ही आप कार या मोटरसाइकिल से उतरेंगे तो आपके पैर स्वतः ही आगे बढ़ने लगेगा आखिर यहाँ की शिकायत कौन और किससे किया जायेगा। सूत्रों की माने तो पिछले 4 वर्षों से बिल्डिंग के सामने ग्राउंड में गिट्टी डाल कर अधिकारी इसका शुद्ध नहीं ले पा रहे हैं? आखिर क्या ऐसा कारण है की बिल्डिंग और रोड नाला निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारी इस तरफ क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं?मैदान में गिट्टी के पड़े रहने से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही बाइक से आने वाले को गाड़ी पंचर या गाड़ी के चके से गिट्टी टकराकर किसी को चोट लगने की संभावना बनी रहती है ,क्या यहां की अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ?
ग्राम पंचायत की शिकायत सीईओ से करना होता है रोड बिल्डिंग की शिकायत res से करना होता है मगर इन सबके सामने अगर ऐसी स्थिति हो तो किससे शिकायत किया जायेगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836