[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मतगणना कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

 

*मतगणना कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में वीडियोग्राफी रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम के खोले जाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम का परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्थाओं, मतगणना प्रक्रिया, अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं उपस्थिति, परिणाम घोषणा प्रक्रिया आदि के बारे में बताया गया। समस्त प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की सीडी बनाकर रखना होगा। प्रशिक्षण में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु अधिकारियों को अनुशासन एवम शिष्टाचार के साथ मतगणना की बारीकियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उनका शतप्रतिशत् पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रशिक्षकों के द्वारा ईवीएम की सील तोड़ने की विधि के अलावा संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पुर्नगणना के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा उम्मीदवारों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मीडियाकर्मियों को पहचान पत्र जारी किए जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *