मिथिलेश आयाम द्वारा फर्जी व्हाट्सएप चाट बनाकर वायरल काम करने संबंधी रिपोर्ट थाना एवं SP से शिकायत।
कृष्णा पांडे की रिपोट,
28 नवंबर को जीपीएम जिला के व्हाट्सएप ग्रुप में मिथिलेश आयाम कथित पत्रकार द्वारा मानव अधिकार के जीपीएम अध्यक्ष कृष्णा पांडे के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप मे चैट किया गया जिसमें कुछ लेनदेन की बातें सामने आई. जिसे देखा गया तो उसमें मोर द इंडिया न्यूज़ का मोनू लगा हुआ था और कृष्णा पांडे के नाम पर चैट किया गया था. श्री पांडे ने इसकी शिकायत थाना पेंड्रा पुलिस अधिक्षक जीपीएम मानव अधिकार आयोग राजयपाल CG से लिखित रूप मे 30नवम्बर को किया है. जिसमे श्री पाण्डेय नें लिखा ही की आज तो कुछ रकम की लेन देन की चैट किया गया परन्तु आगे कोई अप्रिय घटना चोरी डकैती जैसे भी चैट कर मुझे फसाया जा सकता है. इस घटना से पाण्डेय काफ़ी झूब्ध है.
#फर्जी नाम पर वायरल चेट #
बता दे की कोरबा क्षेत्र में अयाम के नाम से भैयादोहन की एफआईआर दर्ज है जिसकी खबर प्रकाशित की गई थी इस को लेकर यह कार्य आयाम के द्वारा किया जा रहा है#आयाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज दस्तवेज#
अभी कुछ दिन पहले पाण्डेय नें अपने समाचार पत्र के माध्यम से *कोरबा जिले के वसूलीबाज पत्रकार मिथलेश आयाम जीपीएम मे कर रहा उगाही *शीर्षक का खबर लगाया था जिससे छुब्ध हो कर मिथिलेश आयाम नें जानकरवा नामक ग्रुप मे यह व्हाट्सप्प चैट की कॉपी डाला था.
श्री पाण्डेय नें पुलिस विभाग ले उच्च अधिकारियो से बात किया तथा इस पर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836