*अंतर्राज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार*
कृष्णा पांडे की रिपोट,
थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अप.क्र.294/2023 धारा 379 भादवि.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 जिले के शांतिपूर्ण एवम् निर्विवाद संपन्न उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी साइबर सेल को विशेष अभियान चला कर नकबजनी एवं चोरी के मामलों में संलिप्त आरोपियों के खोजबीन करने हेतु निर्देश जारी किया गया था ।
समस्त थाना एवं साइबर सेल प्रभारी के द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्याम कुमार सिदार के दिशा निर्देशन पर नकबजनी, सेंधमारी एवं चोरी के मामलों में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के खोजबीन लगातार की जा रही थी। कि थाना मरवाही के अपराध क्र.294/2023 प्रकरण में दिनांक 24.11.2023 को ग्राम दानीकुण्डी (मरवाही) के साप्ताहिक बाज़ार से चोरी हुये मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना CG12-AW-1632 के पतासाजी दौरान जरिये मुखबिर के साइबर सेल को जानकारी मिली कि हत्या और चोरियों के मामलों में पूर्व में चालान हुये शातिर अपराधी खेलन उर्फ़ गडारी मरवाही क्षेत्र में अपने साथी के साथ घुमता फिरता दिखा हैं जिसकी लगातार पतासाजी कर दिनांक 01.12.2023 को दानीकुण्डी के पास उसके साथी अनुज प्रताप पोर्ते के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 24.11.2023 को ग्राम दानीकुण्डी मरवाही के साप्ताहिक बाज़ार से साइकिल बजाज प्लेटिना CG12-AW-1632 को चोरी करना बताया और इसके अलावा पूर्व में दो मोटर साइकिल रायपुर शहर से हीरो पैशन प्रो, होंडा साइन और एक मोटर साइकिल मध्यप्रदेश से हीरो एचएफ डीलक्स को चोरी करके अपने साथी अनुज प्रताप के गाँव में छिपाकर रखना बताया हैं । दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चार नग मोटर साइकिल जप्त किया गया हैं ।
गिरफ्तार आरोपी खेलन पाल वर्मन उर्फ़ गडारी से पूछताछ में उसने बताया कि वो पूर्व में मध्यप्रदेश अंतर्गत कई बार चोरी और मारपीट के मामलों में चालान हो चुका है और दो बार हत्या के अपराध में गिरफ्तार हो चुका हैं ।
आरोपी खेलन पाल वर्मन उर्फ़ गडारी का आपराधिक रिकॉर्ड
01. जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 136/2005 धारा 379, 34 भादवि.
02. जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 375/2007 धारा 457, 380 भादवि. (स्थाई वारंटी)
03. जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 330/2011 धारा 294, 323, 325 भादवि.
04. जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 174/2013 धारा 457, 380, 401, 34 भादवि.
05. जिला अनुपपुर (म.प्र.) थाना बिजुरी अपराध क्रंमाक 389/2013 धारा 457, 380 भादवि.
06. जिला रायपुर (छ.ग.) थाना पुरानी बस्ती रायपुर अपराध क्रंमाक 133/2021 धारा 363, 364, 302, 201, 34 भादवि.
07. जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (छ.ग.) थाना मनेंद्रगढ़ अपराध क्रंमाक 229/2013 धारा 379, 34 भादवि. (स्थाई
वारंटी)
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836