क्या भाड़ी बसंतपुर सड़क को खा गए जीपीएम के अधिकारी?
कृष्णा पांडे की खबर,
भाड़ी बसंतपुर रोड इन दिनों सुर्खियों मे है. भडी बसंतपुर सड़क का आज हाल बेहाल है कौन है इसका जिम्मेदार ? क्या अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चड्ढा भडी. बसंतपुर की सड़क ?
सूत्रों की माने तो बिधायक मरवाही kk ध्रुव नें सभी रोड को सही बनवाया परन्तु बसंतपुर भाड़ी रोड को जीपीएम के सभी अधिकारी मिल कर खा लिए. बता दे कि यह रोड करोङो रुपये कि लागत से अभी कुछ दिनों पूर्व बना है. कुछ सूत्रों का कहना है की इस 10 किलोमीटर कि लम्बी सड़क को ठेकेदारों द्वारा बनवाने का टेंडर भी निकाला गया था, परन्तु वह टेंडर और ठेकेदारी जीपीएम के बड़े अधिकारी और विधायक कि मिलीभगत से अपने चाहते ठेकेदार को नाम पर खोला गया और पास किया गया था. यह करोङो कि सड़क महज 6 माह बाद ही सड़क मिट्टी मे तब्दील हो गया. क्या कमिसन खाने वाले अधिकारी फिर से एक बार कमीशन के लिए इस सड़क की और नजरे बैठा है.सूत्रो की माने तो यह वाक्या सिर्फ विधायक भर से ही नहीं जिले कि शीर्ष अधिकारी नें अपना जेब भरने मे महारत हासिल किया है. इस रोड मे रात दिन धूल ही धूल होती है सड़क किनारे रहने वालो को खाने पीने से लेकर पीने की पानी तक मे धूल जमा हो जाता है. परन्तु जीपीएम प्रशासन नें आज तक लोगो कि समस्या सुनने कभी नहीं आया. और न ही इसी सड़क पर पानी छिड़काव किया जाता है. ऐसे खटमल कि तरह चिपके pwd के अधिकारी पर जिला प्रशासन क्या करवहीही करता है यह आने वाला समय ही बताएगा, या वर्तमान सरकार सरकार के नए नवेले विधायक इस पर क्या एक्शन लेते हैं ?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836