SDO जनपद पंचायत गौरेला (RES) पर लगा गलत एवं पक्षपात जांच करने का आरोप साथ ही SDO पर भी जांच की मांग जारी।
कृष्णा पांडे की खबर,
गौरेला। मामला जनपद पंचायत गौरेला का है जहा तूफान सिंह एवं अन्य द्वारा मनरेगा से संभित कार्यों का ऑनलाइन पोर्टल में शिकायत किया गया था। जिसमे जनपद पंचायत गौरेला द्वारा दिनांक 13/06/23 को दल गठन कर जांच के लिए आदेश जारी किया था। दल प्रभारी के रूप में SDO जनपद पंचायत गौरेला (RES) को प्रमुख बनाया गया था। SDO द्वारा सरपंच को बचाते हुए उनके पक्ष में जांच प्रतिवेदन बनाकर दिनांक 20/10/23 को जमा किया गया है सूचना के आधिकार अधिनियम 2005 के तहत् प्राप्त जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर तूफान सिंह एवं अन्य के द्वारा निस्पक्छ जांच हेतु पुनः आवेदन किया गया है साथ ही दोषी SDO एवं सरपंच के विरुद्ध जांच की मांग की गई है सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार SDO गौरेला एवं सरपंच सेमरा के उपर जल्द ही बडी कारवाही होने के आसंका जताई जा रही है ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836