[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

गुरु घासीदास बाबा जी के 267 वीं जन्म जयंती के आयोजन में भाजपा नेता डॉ जगजीवन खरे ने हुए शामिल।

 

*गुरु घासीदास बाबा जी के 267 वीं जन्म जयंती के आयोजन में भाजपा नेता डॉ जगजीवन खरे ने हुए शामिल*

बेमेतरा से तोमेश्वर खरे की खास खबर

*आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल*

 

नवागढ़ : पूज्य गुरु घासीदास बाबा के 267वीं जयंती के अवसर पर भाजपा नेता डॉक्टर जगजीवन खरे ने नवागढ़ विधनसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहना व अपने गृह ग्राम गोपालपुर में पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जन्म जयंती के अवसर में शामिल होकर सैतखाम में पालों चढ़ाकर आयोजित समारोह जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिसमें समाज के लोग बढ़ चढ़कर शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि गुरु के संदेश आज के संदर्भ में ज्यादा प्रासंगिक है । बाबा ने उस समय के समाज में प्रचलित ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया । बाबा की यही भावना को बाबा साहेब अम्बेडकर ने हमारे संविधान की प्रस्तावना में भी शामिल किया आपसी मतभेद से नहीं बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *