छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी के लिए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
अमित पाटले,
बेमेतरा जिला में स्थित नवागढ़ विधानसभा मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर मांग की है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ के सभी किसानों ने अत्यधिक कर्ज ले रखा है मगर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब किसान कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं हाल ही में नारायणपुर में एक किसान ने कर्ज के बोझ तले दबाकर आत्महत्या कर ली जिसके कारण पत्र लिखा गया है गौरतलब है कि छात्र नेता ने नवागढ़ स्थिति डाकघर पहुंचकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है जानकारी देते हुए पात्रे ने बताया की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है मगर किसान अभी भी अपने कर्ज के लिए बेहद चिंतित है चुकी किसान किसी पार्टी विशेष के नहीं होते वो सभी का पेट भरने का काम करते हैं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कर्ज माफी के लिए माननीय मुख्यमंत्री सायं जी को पत्र लिखकर मांग किया गया है चुकी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दरमियान यह सार्वजनिक रूप से कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में सभी किसानों का दो-दो लाख तक कर्ज माफी की जाएगी जिस पर ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है व मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि वो किसान हित में फैसला लेंगे व सभी किसानों का दो-दो लाख रुपए तक कर्ज माफी की घोषणा करेंगे ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836