*विकसित भारत संकल्प यात्रा: पीपरखुंटी, बढावनडांड, धुम्माटोला एवं बरौर मंे आयोजित शिविर में प्राप्त हुए 199 आवेदन*
कृष्णा पांडे की ख़बर,
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 21 दिसंबर गुरुवार को गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत पीपरखुंटी एवं बढावनडांड और मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत धुम्माटोला एवं बरौर में आयोजित शिविर में कुल 199 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थलों पर विभागीय अधिकारियों ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया और अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पीपरखुंटी के शिविर में प्रधानमंत्री आवास के लिए 98, व्यक्तिगत शौचालय के लिए 5 एवं वन अधिकार पट्टा के लिए 1 आवेदन मिले। ग्राम पंचायत बढावनडांड के शिविर में प्रधानमंत्री आवास के लिए 37, व्यक्तिगत शौचालय एवं वन अधिकार पट्टा के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए।
इसी तरह ग्राम पंचायत बरौर के शिविर में पंचायत विभाग की योजना के लिए 34, विद्युत विभाग की योजना के लिए 6, पशुधन, कृषि, राजस्व एवं श्रम विभाग की योजना के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत धुम्माटोला के शिविर में पंचायत विभाग की योजना के लिए 7, उज्जवला योजना के लिए 3, विद्युत तथा शिक्षा विभाग की योजना के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में राधाबाई पोर्ते सरपंच ग्राम पंचायत धुम्माटोला, जवाहर कोर्राम सरपंच ग्राम पंचायत बरौर, बजरंग वाकरे सरपंच पीपरखुंटी एवं उप सरपंच प्रदीप दुर्बे, पुष्पाबाई मार्काे सरपंच ग्राम पंचायत बढावनडांड एवं उप सरपंच ओंकार सिंह के साथ ही संबंधित पंचायतों के गणमान्य नागरिक किशन ठाकुर, राकेश दीक्षित, दिलीप यादव, देवप्रताप राजपूत, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, शिवप्रसाद यादव, दुर्याेधन सिंह, नान सिंह राठौर, होरी लाल सिंह, नर्मदा गुर्जर सहित वार्ड पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836