*अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये अंतर्राजीय तीन गांजा तस्कर को जीपीएम पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कुल 34.600 किलो ग्राम गांजा एवं एक स्कार्पियो कार, 2 नग मोबाइल हैंडसेट कुल कीमती 11,39,000 रुपये जप्त*
कृष्णा पांडे की खबर,
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा में कुल 34.600 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करते हुए अंतर्राजीय गिरोह के 03 सदस्यों को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर के रास्ते रतनपुर होते हुये एक स्कार्पियो कार में गांजा लेकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया ।
*पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
थाना पेंड्रा एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा लाटा तिराहा के पास नाकाबंदी कर बिलासपुर कारिआम की तरफ से आ रहे वाहन क्र.MH 40BE 4634 को नाकाबंदी कर चेक किया गया जो कि वाहन में 34.600 किलो ग्राम गांजा मिला । नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए विधिवत कार्यवाही कर उक्त कार एवं गांजा 34.600 kg तथा आरोपियों से 02 नग मोबाइल, कुल कीमती 11,39,000 रुपये को जप्त कर आरोपी 1. प्रशांत श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास 21 साल निवासी मझौली थाना मंझोली जिला जबलपुर (म.प्र.)
2. कंधी लाल पूरा बीरन गोंड 30 साल निवासी धमनी थाना पाटन जिला जबलपुर (म.प्र.) 3. राधेश्याम पिता राम बहादुर कश्यप 24 साल निवासी एवम् थाना गोंदिया (महाराष्ट्र.) को थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 482/2023 धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नवीन बोरकर, उपनिरी.राज सेंगर आर. विकास पांडेय और साइबर सेल से उप निरी सुरेश ध्रुव सउनि. मनोज हनोतिया, प्र.आर.चौपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, आर. सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आर. महेंद्र परस्ते आर. दुष्यंत मसराम की भूमिका महत्वपूर्ण रही हैं ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836