*(जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़*)
*झोलाछाप डॉक्टर के हौसले बुलंद मरीजों की जान के साथ कर रहे खिलवाड़।
कृष्णा पांडे की खबर,
जी पी एम जिले में मरवाही क्षेत्र के गांव गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं मरीज चाहे उल्टी दस्त बुखार या फिर किसी भी बीमारी से पीड़ित हो इन सब का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने पर मरीज की तबीयत बिगड़ी है तो उसे जिला अस्पताल भेज दिया जाता है जबकि यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के आल्हा अधिकारियों की जानकारी में भी हैं
जीपीएम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों गांव ऐसे भी हैं जहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा का अभाव होने के कारण इसका फायदा खास तौर पर झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं
झोलाछाप डॉक्टर बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण भी करते हैं झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा बिना पंजीयन के चिकित्सा का व्यवसाय ही नहीं किया जा रहा बल्कि बिना ड्रग लाइसेंस के दवाओं का भंडारण कर विक्रय भी अवैध रूप से किया जा रहा है किया जा रहा है फिर क्यों स्वास्थ्य विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से अब तक कितने लोगों ने अपने जान से हाथ धोना पड़ा है कुछ दिन पहले जीपीएम जिले में छोला छाप डॉक्टर के कारण एक बच्चे ने अपनी जान गवाई थी कब तक झोलाछाप डॉक्टर मासूमों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे कब लेगा स्वास्थ्य विभाग इन पर संज्ञान जिससे बच जाए जिले में मासूमों की जान अब देखना यह होगा कि क्या स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करती है या नही ?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836