फारेस्ट कर्मचारी संघ नें sdo सिदार के खिलाफ खोला मोर्चा।
जीपीएम कृष्णा पांडे,
जंगल विभाग इन दिनों सुर्खियों मे है वही इसको कोई देखने वाला है नहीं है ऐसा प्रतीत होता है. वर्दी विभाग जहाँ प्रशासन की नीव रखी जाती है वही फारेस्ट विभाग को सही सिल्यूट मारना भी नहीं मालूम है.
मामला धरम पानी फारेस्ट गार्ड मोटू भारद्वाज का है।
मोटू भारद्वाज को एसडीओ सिदार नें कहा कि मेरे गेस्ट आ रहे है खाना पीना और कमरा का व्यवस्था करना है. छोटू नें कहा कि कमरा तो है पर बनाने वाला किसी कारण यहाँ नहीं है और दिक्कत होगी इतने मे रामकुमार सिदार एसडीओ नें अपना रुतवा दिखाने मे क्यों कमी करते उन्होंने मा बहन कि गलियों के साथ जाती सूचक गाली गलौज भी किया जिसकी टेलीफोनिक सूचना मोटू भारद्वाज नें डीएफओ शशि कुमार सहित सभी कर्मचारियों को बताया जिसकी कोई जबाब नहीं आने कि स्थिति मे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सहित जीपीएम के फारेस्ट अमला आज काफ़ी समय तक बैठक किया तथा इसकी ज्ञापन भी डीएफओ को दिया
डीएफओ शशि कुमार नें कहा कि जल्द ही के सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर एसडीओ का तबादला किया जा सकता है
मिडिया द्वारा एसडीओ सिदार को कई बार फोन लगाया गया परन्तु उन्होंने कॉल नहीं उठाया तथा इतना बड़ा प्रकरण होने के बावजूद भी एसडीओ सिदार अपने कार्यालय से कही बाहर रहे है,
समाचार लिखते तक एसडीओ सिदार से मिडिया की बात नहीं हो पायी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836